ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं, आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

एशियाई बाजारों की शुरुआत भी आज थोड़ी सुस्त हुई है. SGX निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 18,301 पर खुला लेकिन इसमें गिरावट बढ़ी है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:26 AM IST, 24 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं हैं. अमेरिका में डेट सीलिंग यानी कर्ज की सीमा को लेकर सरकार और विपक्षी रिपब्लिकन के बीच अबतक कोई सहमति नहीं बनने से अमेरिकी बाजारों पर इसका साफ दबाव दिखा. एशियाई बाजारों में भी सुस्त शुरुआत हुई है.

अमेरिकी बाजार लगातार तीसरे दिन गिरे

अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. डाओ जोंस 231 अंक गिरकर दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ है. नैस्डेक में 161 अंकों की गिरावट रही है और S&P500 भी 1.12% गिरकर बंद हुआ है. हालांकि फ्यूचर्स मार्केट्स आज सुबह थोड़ा संभलकर कामकाज कर रहे हैं, डाओ फ्यूचर्स 32 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, नैस्डेक फ्यूचर्स 13 अंक ऊपर है.

एशिया में चौतरफा सुस्ती

एशियाई बाजारों की शुरुआत भी आज थोड़ी सुस्त हुई है. SGX निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 18,301 पर खुला लेकिन इसमें गिरावट बढ़ी है अब ये 75 अंकों की गिरावट के साथ 18,286 पर कामकाज कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 326.77 अंक ( -1.06%) गिरकर कामकाज कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई भी 1% की गिरावट के साथ खुला है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में भी 270 अंकों (-1.45%) की गिरावट है. कोरिया के बाजार कोस्पी की शुरुआत भी सुस्ती के साथ हुई है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में मंगलवार को 1.4% की तेजी देखने को मिली थी. अब भी ब्रेंट क्रूड में करीब 1% की मजबूती दिख रही है और ये 77.58 डॉलर प्रति बैरल पर कामकाज कर रहा है. नायमैक्स क्रूड भी 1.3% की मजबूती के साथ 73.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बिल्कुल फ्लैट होकर 1,975 डॉलर प्रति आउंस पर है. चांदी की कीमतों में आधा परसेंट की कमजोरी है और ये 23.520 डॉलर प्रति आउंस पर कामकाज कर रही है.

नतीजे आज (Results Today)

  • Hindalco Industries

  • Shyam Metalics and Energy

  • National Aluminium Co.

  • Piramal Pharma

  • Cummins India

  • FSN E-Commerce Ventures

  • Aptech

  • Ashoka Buildcon

  • Life Insurance Corporation of India

  • Marathon Nextgen Realty

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch)

  • Ipca Laboratories/Lyka Labs: इप्का लैबोरेटरीज ने लाइका लैब्स में दो चरणों में अपनी हिस्सेदारी 9.76% तक बढ़ा दी है. इसने 15 मार्च और 18 अप्रैल को 139.50 रुपये प्रति शेयर पर 44 लाख शेयर खरीदे. इप्का के पास अब लाइका के 1.20 करोड़ शेयर हैं, या बाद की कुल शेयरहोल्डिंग का 36.34% है.

  • Wipro: कंपनी Google क्लाउड के जेनरेटिव AI प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के फुल सूट को अपनी AI इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के साथ इंटीग्रेट करेगी

  • NTPC: बिजली कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 तक रीन्यूएबल एनर्जी में 16 गीगावॉट जोड़ना है, मैनेजमेंट ने अपनी हालिया अर्निंग कॉल के दौरान ये बात कही है.

  • Shriram Properties: कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी श्रीविजन एलीवेशंस के जरिए चेन्नई में चल रही एक परियोजना के लिए 100% डेवलपमेंट राइट्स हासिल किए हैं. इस प्रोजेक्ट की अगले पांच वर्षों में 1,200 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता है.

  • Century Textiles: कंपनी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 400 करोड़ रुपये जुटाएगी.

  • Punjab National Bank: बैंक ने अमित श्रीवास्तव को अपना ग्रुप चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT