ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी ने पहली बार 26,000 का स्तर पार किया है. फिलहाल ये 65 अंकों की मजबूती के साथ 25,980 के इर्द-गिर्द घूम रहा है. लॉन्ग वीकेंड मनाने के बाद आज जापान के बाजार खुले हैं, निक्केई में करीब 300 अंकों की तेजी है और ये 38,000 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:10 AM IST, 24 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं. अमेरिकी बाजारों में सोमवार को बढ़त रही, डाओ और S&P500 ने नए रिकॉर्ड हाई बनाए, एशियाई बाजारों की शुरुआत भी दमदार हुई है. सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं, हालांकि मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बावजूद कच्चा तेल बिल्कुल स्थिर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की सी बढ़त है, ये 100.91 पर आ गया है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी बढ़ी है और ये 3.75% पर आ चुकी है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में हालांकि सोमवार को एक दायरे में ही कारोबार हुआ, डाओ जोंस 61 अंकों की बढ़त के साथ 42,124.65 पर बं हुआ, लेकिन इंट्राडे में इसने 42,190.05 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया, इसी तरह S&P500 ने भी 5,725.36 का नया इंट्राडे हाई बनाया, अब ये 6,000 की तरफ बढ़ चुका है. नैस्डैक में 25 अंकों की मजबूती देखने को मिली. ये इंट्राडे में 18,000 के पार भी निकला.

अमेरिकी बाजारों में आई ये तेजी निवेशकों की उस उम्मीद की वजह आई, जिसमें उन्हें लगता है कि फेड आगे भी कम से कम 50 बेसिस प्वाइंट की और कटौती करेगा. इस हफ्ते फेडरल रिजर्व के कई सदस्य अपना भाषण भी देने वाले हैं, गुरुवार को जेरोम पॉवेल अपना संबोधन देंगे, जिस पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई हैं. इसके अलावा PCE के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे, इसके पहले GDP के दूसरी तिमाही के आंकड़े भी आएंगे, ये सारे डेटा फेड के फैसलों पर असर डालते हैं, इसलिए इन सभी पर नजरें टिकी रहेंगी.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी ने पहली बार 26,000 का स्तर पार किया है. फिलहाल ये 65 अंकों की मजबूती के साथ 25,980 के इर्द-गिर्द घूम रहा है. लॉन्ग वीकेंड मनाने के बाद आज जापान के बाजार खुले हैं, निक्केई में करीब 300 अंकों की तेजी है और ये 38,000 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.75% की मजबूती दिखा रहा है, चीन के सेंट्रल बैंक PBOC ने रिजर्व रिक्वायरमेंट रेश्यो में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया है, साथ ही रेपो रेट में भी कटौती करने का फैसला किया है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 290 अंकों (+1.60%) से ज्यादा की तेजी है. कोरिया का बाजार कोस्पी आज बिल्कुल रेंज बाउंड है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ रहा है, इजरायल ने लेबनान पर फिर से हमला किया है. बावजूद इसके कच्चे तेल की कीमतों में कोई हलचल नहीं है. ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ही घूम रहा है. WTI क्रूड में भी ज्यादा फर्क नहीं है, 70.60 डॉलर प्रति बैरल पर है, लेकिन सोने और चांदी की कीमतों पर इसका अच्छा खासा असर हुआ है. सोने वायदा नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. सोना वायदा ने 2,659.70 डॉलर प्रति आउंस का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. फिलहाल सोना 2,653 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी भी मजबूत है और ये 31.175 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है.

खबरों में शेयर

  • Punjab National Bank: कंपनी की योजना QIP के जरिए 109.16 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 7,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की है

  • Power Grid Corp.: कंपनी अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम लगाने के लिए खावड़ा परियोजना के लिए एक सफल बिडर के रूप में उभरी

  • Mahindra & Mahindra: कंपनी ने स्कोडा ऑटो VW इंडिया की खरीदने की खबरों पर कहा है कि कंपनी और VW Group सहयोग के मौके तलाश रहे हैं.

  • Reliance Power: कंपनी ने शेयरों और वारंट्स के प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 1,525 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

  • Bharti Airtel: कंपनी ने गुजरात में तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार किया और राज्य भर में कवरेज बढ़ाने के लिए हर दिन आठ नए सेलुलर टावर तैनात किए

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT