ADVERTISEMENT

आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या कहते हैं ग्लोबल संकेत, किन शेयरों पर रखें नजर

GIFT निफ्टी में करीब 125 अंकों की गिरावट है और ये 24,450 के करीब कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई एक दिन की तेजी के बाद फिर से सुस्त है. इसमें करीब 100 अंकों की गिरावट है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:04 AM IST, 07 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बुधवार की भारतीय बाजारों में शानदार क्या आज भी जारी रहेगी, इसे लेकर ग्लोबल संकेत थोड़ा मिले-जुले हैं. राष्ट्रपति चुनावों में डॉनल्ड ट्रंप की शानदार जीत से अमेरिकी बाजार झूम उठे हैं, बुधवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. लेकिन आज सुबह खुले एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है.

डॉलर इंडेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया है और 105 के पार निकल गया है, जो कि 4 महीने की ऊंचाई है. इसकी वजह से सभी कमोडिटीज में भारी गिरावट देखने को मिली है. सोना-चांदी और कच्चा तेल कमजोर हुए हैं. 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4.44% पर आ चुकी है, जो कि जुलाई के बाद सबसे ऊंचा स्तर है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

बुधवार को अमेरिकी बाजारों ने डॉनल्ड ट्रंप की जीत का जश्न मनाया और सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. डाओ जोंस ने बुधवार को 1508 अंकों यानी करीब 3.6% का उछाल दर्ज किया है. डाओ ने 43,778.78 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया और इसी पर क्लोजिंग भी दी है. नैस्डैक में भी 544 अंक यानी 2.95% की शानदार तेजी रही, और ये 18,983.47 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, नैस्डैक ने पहली बार 19,000 का रिकॉर्ड स्तर भी छुआ.

S&P 500 में 2.53% की तेजी देखने को मिली और ये 5,929 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. अमेरिकी बाजारों में बुधवार को करीब हर सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, गोल्डमैन सैक्स का शेयर 13% तक उछल गया. टेस्ला के शेयरों में भी दमदार तेजी रही. स्मॉलकैप इंडेक्स रसल 2000 में 6% उछला.

अब अमेरिकी बाजारों की नजरें आज होने वाली फेडरल रिजर्व की पॉलिसी पर रहेगी. एनालिस्ट्स ये मानकर चल रहे हैं कि आज की बैठक में ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती की जा सकती है, लेकिन अगली दो पॉलिसीज में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का क्या रुख रहता है, ये उनकी कमेंट्री से पता चलेगा. आज बैंक ऑफ इंग्लैंड की भी पॉलिसी आने वाली है. इस पर नजरें रहेंगी.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में करीब 125 अंकों की गिरावट है और ये 24,450 के करीब कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई एक दिन की तेजी के बाद फिर से सुस्त है. इसमें करीब 100 अंकों की गिरावट है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट हरे निशान में कारोबार कर रहा है, फिलहाल ये आधा परसेंट से ज्यादा मजबूत है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग गिरावट के साथ खुलने के बाद अब 1% के करीब ऊपर ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट गिरा हुआ है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

बुधवार को कमोडिटी बाजारों पर दबाव देखने को मिला, कच्चा तेल 74 डॉलर के नीचे फिसलने के बाद एक बार फिर 75 डॉलर के ऊपर आ चुका है. कच्चा तेल डॉनल्ड ट्रंप की जीत को पचा चुका है और अब उसकी नजर चीन के नए स्टिमुलस पर है. ब्रेंट क्रूड 75.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड 72.16 डॉलर प्रति बैरल पर है. सोना वायदा और कमजोर हो गया है, फिलहाल ये 15 डॉलर नीचे है 2,660 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है. चांदी भी 31 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रही है.

खबरों में शेयर

  • Reliance Power: कंपनी की इकाई रोजा पावर ने वर्दे पार्टनर्स को 485 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया. समय सीमा से पहले वर्दे को 1,318 करोड़ रुपये का भुगतान करके अपना बकाया कर्ज चुकाने के बाद कंपनी अब जीरो डेट कंपनी बन गई है. कंपनी क्लीन ग्रीन एनर्जी सेक्टर में विकास के मौके तलाशेगी.

  • UltraTech Cement: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट मिडिल ईस्ट इन्वेस्टमेंट्स ने व्हाइट सीमेंट और कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के लिए UAE बेस्ड यूनिट रास अल खैमाह कंपनी में 22.02 मिलियन डॉलर में अतिरिक्त 11.55% हिस्सेदारी खरीदी.

  • Hindustan Zinc: सरकार ऑफर फॉर सेल में ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी. ऑफर फॉर सेल में अतिरिक्त 1.25% के ग्रीनशू विकल्प के साथ 1.25% हिस्सेदारी का बेस ऑफर शामिल था, फ्लोर प्राइस 505 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

  • Rail Vikas Nigam: कंपनी को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 180 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला. प्रोजेक्ट में ट्रैक के साथ 2x25KV फीडर लाइन का डिजाइन, सप्लाई, निर्माण, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है.

  • SpiceJet: कंपनी को FY2024 के लिए अपनी सालाना आम बैठक (AGM) आयोजित करने के लिए कंपनी रजिस्ट्रार से तीन महीने तक का एक्सटेंशन मिला. AGM 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT