ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

गुरुवार को अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए. वहीं शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजार भी बढ़त बनाए हुए हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:27 AM IST, 03 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत हैं. गुरुवार को अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए. वहीं शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजार भी बढ़त बनाए हुए हैं.

मंगलवार को FIIs ने 1,072 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 1,429 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

अमेरिकी बाजारों के हाल

डाओ जोंस में 0.85% (322 अंक) की तेजी रही. वहीं बुधवार को फेड द्वारा दरों में कोई बदलाव ना करने से टेक शेयर्स पर जो असर हुआ था, कुछ हद तक गुरुवार को उसकी भरपाई होती नजर आई. नैस्डेक में 1.51% (236 अंक) की जोरदार तेजी नजर आई. वहीं S&P 500 में भी 0.9% (46 अंक) की तेजी रही.

अमेजॉन में 3.2%, नाइक में 2.3%, एप्पल में 2.2%, गोल्डमैन सैक्स में 1.3% और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प में 0.73% का उछाल रहा. मेटा शेयर्स 0.57% और एल्फाबेट शेयर्स 1.75% तक चढ़ गए. जबकि मैकडॉनल्ड कॉर्प 0.4% तक गिर गया.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.59 पर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.24 पर है.

एशियाई बाजार में कारोबार

GIFT निफ्टी 7 अंक गिरकर 22,888 पर है. जबकि जापान का बाजार निक्केई फ्लैट कारोबार कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग में 1.31% (240 अंक) की शानदार तेजी है. जबकि कोरिया का KOSPI भी फिलहाल फ्लैट बना हुआ है.

चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.26% की टूट है, वहीं ताइवान का TWII 0.85% (171 अंक) चढ़ चुका है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 83.80 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 79.09 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,309.75 डॉलर प्रति आउंस पर है. वहीं चांदी का जुलाई वायदा 26.867 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Bajaj Finance: RBI ने कंपनी के eCOM और ऑनलाइन डिजिटल इंस्टा EMI कार्ड प्रोडक्ट्स से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध हटा दिया है.

  • Adani Energy: कंपनी ने 13.15 करोड़ रुपये में विंडसन प्रोजेक्ट के साथ पोइंटलीप प्रोजेक्ट को खरीदने के लिए करार किया है.

  • Max Estates: कंपनी की एक सब्सिडियरी ने गुरुग्राम में एक रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए एग्रीमेंट किया है, जिसमें 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के डेवलपमेंट की संभावना है.

  • Mazagon Dock Shipbuilders: कंपनी को तीन हाइब्रिड पावर्ड जहाज बनाने के लिए 42 मिलियन डॉलर का एक इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है.

  • TVS Holdings: कंपनी एमराल्ड हैवन रियल्टी में बचा हुआ 10.74% हिस्सा भी खरीदेगी, इसके लिए कंपनी 41.16 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT