ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव, इन शेयर्स पर रखें नजर

शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में अच्छी खासी तेजी रही थी. वहीं हफ्ते के पहले दिन एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:22 AM IST, 06 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव हैं. शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में अच्छी खासी तेजी रही थी. वहीं हफ्ते के पहले दिन एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है.

अमेरिकी बाजारों में कारोबार

डाओ जोंस में 1.18% (450 अंक) की अच्छी तेजी रही थी. वहीं टेक शेयर्स में भी जोरदार उछाल रहा, जिसके चलते नैस्डेक 2% (315 अंक) तक चढ़ गया. दूसरी तरफ S&P 500 में भी 1.26% (64 अंक) की तेजी रही थी.

अनुमानों से बेहतर नतीजों के चलते एप्पल के शेयर्स शुक्रवार को 7% तक चढ़ गए थे, दिन के खात्मे पर शेयर्स में 6% की तेजी रही. दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट में 2.2%, गोल्डमैन सैक्स में 1.3%, इंटेल कॉर्प में 1.3%, वॉल्ट डिज्नी में 1% की तेजी रही.

NVIDIA 3.4%, AMD 3% और मेटा शेयर्स 2.35% तक चढ़ गए. वहीं मैकडॉनल्ड कॉर्प में 1%, JPM में 0.6%, नाइक में 0.3% की गिरावट दर्ज की गई.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.498 पर चल रही है, जबकि डॉलर इंडेक्स 105.09 पर बना हुआ है.

बता दें शुक्रवार को नॉनफार्म-पेरोल डेटा रिलीज किया गया था, जिसमें लेबर डेटा उम्मीद से कमजोर आया था. इससे इस साल फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बल मिला है. हालांकि महंगाई दर अब भी 2% के लक्ष्य से ऊपर चल रही है, जो ब्याज दरों में कटौती की कोशिशों को कुछ वक्त के लिए टाल सकती है.

एशियाई बाजारों के हाल

GIFT निफ्टी 22,685 पर लगभग फ्लैट कारोबार कर रहा है. जबकि जापान का बाजार निक्केई और हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग भी सपाट बने हुए हैं.

चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट में 0.9% की तेजी है. जबकि कोरिया का KOSPI 0.26% तक टूट चुका है. वहीं ताइवान के TWII में 1% (220 अंक) की तेजी है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 83.22 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 78.38 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,317 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का जुलाई वायदा 27.177 पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • HDFC Bank: RBI ने 3 साल के लिए अतानु चक्रवर्ती की पार्ट-टाइम चेयरमैन के तौर पर फिर से नियुक्ति कर दी है. उनका ये कार्यकाल 5 मई से शुरू होगा.

  • Dr Reddy's: कंपनी ने अमेरिका में Doxycycline Capsules के लॉन्च की घोषणा कर दी है.

  • Vodafone Idea: कंपनी अपनी प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ाने के लिए 17 प्रियोरिटी सर्किल्स में 4G के विस्तार पर फोकस करेगी.

  • Aurobindo Pharma: USFDA ने 25 अप्रैल से 3 मई के बीच कंपनी की राजस्थान फैसिलिटी में यूनिट-II का इंस्पैक्शन किया और 7 ऑब्जर्वेशन दिए.

  • Adani Energy: कंपनी की सब्सिडियरी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने पॉइंटलीप प्रोजेक्ट्स में 100% हिस्सेदारी खरीदी.

  • Goa Carbon: कंपनी ने मेंटेनेंस से जुड़ी जरूरतों के चलते फिलहाल ओडिशा प्लांट में काम बंद कर दिया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT