ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत; इन शेयर्स पर रखें नजर

गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि शुक्रवार को इजरायल द्वारा ईरान में मिसाइल हमले किए जाने की खबरों से एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:29 AM IST, 19 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत हैं. गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि शुक्रवार को इजरायल द्वारा ईरान में मिसाइल हमले किए जाने की रिपोर्ट्स के बीच एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है.

अमेरिकी बाजारों में कारोबार

डाओ जोंस ने गुरुवार को फ्लैट कारोबार किया. वहीं S&P 500 में 0.22% की गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बिकवाली टेक शेयर्स में देखी गई, जिसके चलते नैस्डेक 0.52% (82 अंक) तक टूट गया.

नाइक में 0.94%, कोका कोला में 0.7%, JPM में 0.65% और मैकडॉनल्ड कॉर्प में 0.38% का उछाल रहा. मेटा के शेयर्स 1.54% और गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट के शेयर्स में 0.4% की तेजी रही.

जबकि माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प 1.8%, इंटेल 1.8%, अमेजॉन 1.13%, IBM 0.9%, एप्पल 0.57%, वॉल्ट डिज्नी 0.45% और गोल्डमैन सैक्स 0.2% तक टूट गया.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.522 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 106.28 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों में जोरदार गिरावट

शुक्रवार सुबह ईरान में इजरायल द्वारा मिसाइल हमले किए जाने की खबरें आ रही हैं. इस डेवलपमेंट के बीच एशियाई बाजार तेजी से लुढ़क रहे हैं.

GIFT निफ्टी में 290 अंकों (1.32%) की भारी गिरावट है. जबकि जापान का बाजार निक्केई तो 3.4% (1296 अंक) तक टूट चुका है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट फिलहाल सपाट कारोबार कर रहा है.

जबकि कोरिया के KOSPI में 2.93% की जोरदार गिरावट चल रही है, वहीं ताइवान का TWII भी 3.69% तक टूट चुका है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 90.59 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 86.16 पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,421.55 डॉलर प्रति आउंस पर है जबकि चांदी का मई वायदा 28.70 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

Nestle: कंपनी ने विकासशील देशों में एडेड शुगर की ज्यादा मात्रा की मीडिया रिपोर्टों पर सफाई पेश की है. नेस्ले ने कहा कि कंपनी पोषण, गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. कंपनी ने कहा कि संबंधित रिपोर्ट का नेस्ले के ऑपरेशन या परफॉर्मेंस पर कोई ठोस असर नहीं होगा.

ITC: कंपनी की सब्सिडियरी ने Blazeclan Tech में 485 करोड़ रुपये में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है.

Infosys: कंपनी की सब्सिडियरी In-Tech Holding GmbH में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी.

GMR Airports Infra: कंपनी के दिल्ली, हैदराबाद और मोपा एयरपोर्ट में FY24 में ज्यादा पैसेंजर ट्रैफिक दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं, कंपनी ने FY24 में अब तक का सबसे ज्यादा कार्गो वॉल्यूम मैनेज किया है.

Torrent Power: कंपनी ने SPV MSKVY Ninth Solar को अपने 306 MW नासिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाते हुए 50 लाख रुपये में खरीद लिया है.

Mahindra Lifespace Developers: कंपनी ने बेंगलुरु प्रोजेक्ट में 2 दिन में 350 करोड़ रुपये के घर बेच दिए.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT