ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में कारोबार फ्लैट रहा. जबकि गुरुवार को एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:31 AM IST, 25 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत सुस्त हैं. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में कारोबार फ्लैट रहा. जबकि गुरुवार को एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

अमेरिकी बाजारों के हाल

डाओ जोंस में 0.11% (43 अंक) की गिरावट रही. जबकि S&P 500 सपाट रहा. जबकि नैस्डेक में 0.1% की मामूली तेजी रही.

25,000 डॉलर तक की सस्ती कारों को बनाने की योजना के ऐलान के बाद टेस्ला के शेयर्स में 13% की जबरदस्त तेजी रही. जबकि एप्पल के शेयर्स 1.27%, इंटेल कॉर्प 0.64%, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प 0.36% और JPM 0.5% तक चढ़ा.

दूसरी तरफ बोइंग 2.9%, अमेजॉन 1.643%, गोल्डमैन सैक्स 0.22%, मैकडॉनल्ड कॉर्प 0.05% तक टूट गया. नेटफ्लिक्स में 4%, NVIDIA में 3.3%, की टूट रही. मेटा के शेयर्स भी 0.52% तक लुढ़क गए.

अमेरिकी में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.648 पर चल रही है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.78 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों में कारोबार

GIFT निफ्टी 20 अंकों की गिरावट के साथ 22,350 पर है. जबकि जापान के बाजार निक्केई में 1.72% (662 अंक) की भारी गिरावट है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी 0.2% तक लुढ़क चुका है, जबकि कोरिया के KOSPI में 1% की गिरावट हो चुकी है.

इस बीच हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 0.5% चढ़कर कारोबार कर रहा है. जबकि ताइवान के TWII में भी 1.22% की तेज गिरावट है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 82.77 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,331 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 27.28 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Kotak Mahindra Bank: RBI ने IT मैनेजमेंट में खामियों के चलते बैंक द्वारा ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. बैंक अब नए क्रेडिट कार्ड भी इश्यू नहीं कर पाएगा.

  • Reliance Industries: कंपनी ने MSKVY Nineteenth Solar SPV और MSKVY Twenty Second Solar SPV में 1 करोड़ रुपये में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है.

  • Motilal Oswal Financial Services: प्रतीक अग्रवाल को मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.

  • Rail Vikas Nigam: कंपनी 239 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए Lowest Bidder के तौर पर सामने आई है.

  • TCS: कंपनी ने अमेजॉन वेब सर्विसेज के साथ अपने कस्टमर्स की क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को तेज करने के लिए स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT