ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

बीते शुक्रवार को हुए कारोबार में FIIs ने भारतीय शेयर बाजार में 3,310 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी. वहीं DIIs ने 3,765 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:08 AM IST, 26 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लोबल मार्केट (Global Market) से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले रुझान हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली देखी गई. वहीं मंगलवार को ज्यादातर एशियाई बाजार (Asian Market) तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

बीते शुक्रवार को हुए कारोबार में FIIs ने भारतीय शेयर बाजार में 3,310 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी. वहीं DIIs ने 3,765 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी.

सोमवार को कैसा रहा अमेरिकी बाजारों का कारोबार?

डाओ जोंस 162 अंक (0.41%) की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि टेक शेयर्स में गिरावट के चलते नैस्डैक में 44 अंक (0.27%) की गिरावट दर्ज की गई. वहीं S&P 500 0.31% गिरकर बंद हुआ.

बड़ी कंपनियों में इंटेल कॉर्प में 1.73%, मैकडॉनल्ड में 1.4%, IBM में 1.1% और JPM में 0.9% की गिरावट रही. वहीं एप्पल के शेयर्स 0.83%, गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट के शेयर्स 0.41% और मेटा शेयर्स 1.29% तक टूटकर बंद हुए.

इस गिरावट के बावजूद भी वॉल्ट डिज्नी के शेयर्स में 3% और बोइंग में 1.3% की तेजी रही. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिलहाल 4.233 पर लगभग सपाट बनी हुई है. वहीं डॉलर इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ 104.19 पर है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी फिलहाल 25 अंक की बढ़त के साथ 22,117 पर कारोबार कर रहा है. वहीं जापान का बाजार निक्केई 0.1% की हल्की तेजी बनाए हुए है.

हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग में 0.4% (65 अंक) और कोरिया के KOSPI में 1.1% (30 अंक) की बढ़त है. जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट फिलहाल सपाट बना हुआ है. ताइवान के TWII में भी 0.31% (58 अंक) की शानदार तेजी है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 86.36 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 82.23 डॉलर प्रति बैरल पर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का अप्रैल वायदा 2,170.50 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 24.8 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन कंपनियों पर रखें नजर

  • UltraTech Cement: कंपनी ने उत्तराखंड यूनिट में 1 MTPA ब्राउनफील्ड सीमेंट कैपेसिटी का इजाफा किया है. अब यूनिट की क्षमता बढ़कर 2.1 MTPA हो गई है.

  • ICICI Securities: कंपनी को SEBI ने चेतावनी जारी की है. दरअसल रेगुलेटर ने मर्चेंट बैंकिंग गतिविधियों के रिकॉर्ड्स की जांच की थी.

  • Hindustan Aeronautics: कंपनी को गुयाना डिफेंस फोर्स से 194 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

  • Sanghi Industries: प्रोमोटर अंबुजा सीमेंट ने कंपनी में 258 करोड़ रुपये में अपनी 2% हिस्सेदारी बेच दी है. अब प्रोमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 60.44% बची है.

  • Eicher Motors: कंपनी ने नीदरलैंड में पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी रॉयल एनफील्ड यूरोप BV की स्थापना की है.

  • Raymond: बोर्ड ने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी रेमंड एपारेल एंड अल्ट्रा्स्टोर्स रियल्टी में 1.26 करोड़ रुपये में अपने पूरे निवेश को बेचने की अनुमति दे दी है.

  • Maruti Suzuki India: कंपनी ने बलेनो की 11,185 यूनिट और Wagon R की 4,190 यूनिट को वापस बुलवाया है. इसकी वजह संभावित फ्यूल पंप मोटर डिफेक्ट है. कंपनी ने Amlgo Labs में 1.99 करोड़ रुपये में 6.44% हिस्सेदारी खरीदने पर भी सहमति जताई है.

  • Adani Ports: कंपनी गोपालपुल पोर्ट्स में 3,080 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर 95% हिस्सेदारी खरीदेगी.

  • Bharti Airtel: कंपनी पर गुरुग्राम टैक्स अथॉरिटी ने कम कर भुगतान के चलते 114 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT