ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

अमेरिकी बाजारों में बुधवार का कारोबार मिला-जुला रहा. जबकि एशियाई बाजार भी दिन की शुरुआत में मिले-जुले रुझान ही दिखा रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:17 AM IST, 04 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लोबल मार्केट (Global Market Cues) से भारतीय बाजार (Indian Share Market) के लिए मिले-जुले संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में बुधवार का कारोबार मिला-जुला रहा. जबकि एशियाई बाजार भी दिन की शुरुआत में मिले-जुले रुझान ही दिखा रहे हैं.

बुधवार को FIIs ने 2,214 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1,102 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

अमेरिकी बाजारों का हाल

बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 0.11% तक लुढ़ककर बंद हुआ. जबकि S&P 500 में 0.1% की तेजी रही. टेक शेयर्स में भी खरीदारी रही और नैस्डेक 0.23% चढ़कर बंद हुआ.

बड़ी कंपनियों में एप्पल के शेयर्स 0.48%, मेटा शेयर्स 1.88%, अमेजॉन 0.95%, IBM 1.07% तक चढ़े. जबकि इंटेल कॉर्प में 8.22%, माइक्रोसॉफ्ट में 0.23%, NVIDIA में 0.55% की गिरावट रही. गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट के शेयर्स 0.32% तक चढ़े.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिलहाल 4.359 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 103.98 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों में कैसा कारोबार?

GIFT निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 22,600 के पार कारोबार कर रहा है. जबकि जापान के बाजार निक्केई में 1.55% (610 अंक) का उछाल है.

कोरिया का KOSPI 0.99% तक चढ़ा हुआ है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग में 1.22% की गिरावट है. चीन के शंघाई कंपोजिट में भी 0.18% की गिरावट है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

मध्य पूर्व और रूस-यूक्रेन में तनाव के बीच कच्चे तेल में तेजी बरकरार है. फिलहाल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 89.53 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 85.62 डॉलर प्रति बैरल पर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,321 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 27.288 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर:

  • Axis Bank: CCI ने कंपनी द्वारा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 1,612 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है.

  • KEC International: कंपनी को अलग-अलग बिजनेसेज से करीब 816 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.

  • L&T Finance Holdings: चौथे क्वार्टर में कंपनी रिटेल लोन बुक 80,010 करो़ड़ रुपये पर है, ये सालाना आधार पर 31% की तेजी है. जबकि रिटेल डिस्बर्समेंट्स 15,030 करोड़ रुपये हैं, जो 33% (YoY) की तेजी है.

  • Brigade Enterprises: कंपनी ने यूनाइटेड ऑक्सीजन के साथ ग्रेड ए ऑफिस स्पेस डेवलप करने के लिए एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट साइन किया है, जिसमें 3 लाख स्कवायर फीट का लीज एरिया शामिल है, इस प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 340 करोड़ रुपये के आसपास है.

  • Vodafone Idea: 6 अप्रैल को बोर्ड की मीटिंग होगी, जिसमें प्रिफरेंशियल बेसिस पर कंवर्टिबल शेयर्स या/और इक्विटी के इश्यूएंस प्रोपोजल पर विचार किया जाएगा.

  • Vedanta: वेदांता एल्युमीनियम ने अपनी एल्युमिना रिफाइनिंग कैपेसिटी को बढ़ाकर 3.5 मिलियन टन सालाना कर लिया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT