ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

सोमवार को FIIs ने शेयर मार्केट में 522 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1,208 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:20 AM IST, 02 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों (Indian Share Market Opening) के लिए ग्लोबल मार्केट (Global Market Cues) से मिले-जुले संकते हैं. सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में हल्की गिरावट रही थी. वहीं मंगलवार सुबह एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सोमवार को FIIs ने 522 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1,208 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

कैसा रहा अमेरिकी बाजारों का हाल?

डाओ जोंस में 0.6% (240 अंक) की गिरावट दर्ज की गई. वहीं S&P 500 भी 0.2% तक टूट गया. लेकिन टेक शेयर्स में हल्की बढ़त रही और नैस्डेक 0.11% के साथ चढ़कर बंद हुआ.

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के शेयर्स में 0.9% की तेजी रही, जबकि इंटेल कॉर्प 0.8%, अमेजॉन 0.32%, AMD 1.57% तक चढ़ा. गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट के शेयर्स 2.78%, मेटा शेयर्स 1.19% और नेटफ्लिक्स शेयर्स 1.15% तक चढ़े.

वहीं एप्पल में 0.85% की गिरावट दर्ज की गई. जबकि कॉग्निजेंट 2.1%, पॉलो अल्टो 1.6%, बोइंग 1.8%, नाइक 1.5%, गोल्डमैन सैक्स 1% तक टूटकर बंद हुए.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3 के करीब बरकरार है. जबकि डॉलर इंडेक्स फिलहाल 105.05 पर है.

एशियाई बाजारों में कारोबार

GIFT निफ्टी 52 अंकों की गिरावट के साथ 22,556 पर है. जबकि जापान के बाजार निक्केई में 0.32% (129 अंक) की बढ़त है. वहीं हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग भी 2.29% (380 अंक) की जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया के KOSPI में 0.21% की तेजी है.

चीन का शंघाई कंपोजिट फिलहाल 0.3% तक की टूट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि ताइवान का TWII 1% तक चढ़ गया है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 87.72 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 84 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,268.45 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 25.328 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Maruti Suzuki India: कंपनी ने इस साल मई में 1.63 लाख पैसेंजर व्हीकल यूनिट की बिक्री की. जबकि बीते साल ये आंकड़ा 1.5 लाख यूनिट का था. कुल प्रोडक्शन 1.54 लाख यूनिट से बढ़कर 1.67 लाख यूनिट पहुंच गया है.

  • Ashok Leyland: कंपनी की कुल घरेलू बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 7% की गिरावट के साथ 22,885 यूनिट से घटकर 21,317 यूनिट हो गई है.

  • Aditya Birla Fashion: कंपनी ने मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल बिजनेस को वर्टिकली डीमर्ज कर एक अलग लिस्टेड कंपनी बनाने की योजना बनाई है.

  • JTL Industries: कंपनी की सेल्स वॉल्यूम FY24 में 42.25% बढ़कर 3,41,846 रही. ये अब तक ऑल टाइम हाई है.

  • Infosys: कंपनी को FY20-21 के लिए 341 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड ऑर्डर मिला है.

  • TVS Motor: कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 12% बढ़कर 3.17 लाख यूनिट से 3.55 लाख यूनिट पर पहुंच गई है. जबकि मोटरसाइकिल सेल्स में 22% की ग्रोथ हुई है और कुल बिक्री 1.72 लाख यूनिट रही.

  • Uflex: कंपनी ने Flex Films Rus LLC, रूस में CPP फिल्म प्रोडक्शन लाइन का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसकी क्षमता 18,000 MT सालाना है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT