ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में बड़े एशियाई बाजारों भी ठीक-ठाक तेजी दिख रही है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:32 AM IST, 10 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए संकेत ठीक-ठाक हैं. गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में बड़े एशियाई बाजारों भी ठीक-ठाक तेजी दिख रही है.

गुरुवार को FIIs ने 6,995 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 5,643 करोड़ रुपये की खरीदारी की

अमेरिकी बाजारों के हाल

डाओ जोंस में 0.85% (332 अंक) की तेजी रही. जबकि S&P 500 0.5% तक चढ़ गया. वहीं टेक शेयर्स में भी खरीदारी देखने को मिली और नैस्डेक 0.27% चढ़कर बंद हुआ.

गोल्डमैन सैक्स में 2%, एप्पल में 1%, JPM में 1%, गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट में 0.25% और मेटा शेयर्स में 0.6% की तेजी रही.

जबकि टेस्ला में 1.58%, कॉग्निजेंट में 1.3%, NVIDIA में 1.8%, IBM में 1.1% और मैकडॉनल्ड कॉर्प में 0.2% की गिरावट दर्ज की गई.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिलहाल 4.463 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.32 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों में कारोबार

GIFT निफ्टी 10 अंक चढ़कर 22,138 पर है. जबकि जापान का बाजार निक्केई 0.7% (250 अंक) चढ़ा हुआ है. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग में भी 0.92% (175 अंक) की जबरदस्त बढ़त है.

कोरिया के KOSPI में 0.66% का अच्छा उछाल है, जबकि ताइवान का TWII भी 0.2% उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट में 0.4% की गिरावट है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में हल्का उछाल आया है, हालांकि ये अब भी 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बनी हुई हैं. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 84.26 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 79.69 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,354.70 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का जुलाई वायदा 28.475 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • One 97 Communications: पेटीएम ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि कंपनी को कर्ज देने वाले अब रिपेमेंट डिफॉल्ट्स के चलते लोन गारंटी से वसूलने की तैयारी कर रहे हैं. कंपनी लोन के डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम करती है और अपने लेंडिंग पार्टनर्स को डिफॉल्ट गारंटी या दूसरी लोन गारंटी अपनी तरफ से उपलब्ध नहीं करवाती.

  • Brigade Enterprises: कंपनी बेंगलुरु में एक रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप करेगी, जिसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 660 करोड़ रुपये होगी.

  • Adani Enterprises: कंपनी की मॉरीशस बेस्ड सब्सिडियरी अदाणी ग्लोबल ने UAE बेस्ड सिरियस डिजिटेक में 24,500 डॉलर में 49% हिस्सेदारी खरीद ली है.

  • Tata Steel: कंपनी ने इंडियन स्टील & वॉयर में हिस्सेदारी रखने वाली सब्सिडियरी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 98.61% कर दी है.

  • LIC: कंपनी को 127 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला है, जिसमें 114 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT