ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से सुस्ती के संकेत, आज इन शेयरों पर रहेगा फोकस

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 29 अंकों की हल्की गिरावट 18200 के ऊपर खुला है, फिलहाल ये इसी के इर्द-गिर्द घूम रहा है. जापान का बाजार निक्केई बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:08 AM IST, 22 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए हफ्ते की नई शुरुआत के लिए संकेत पॉजिटिव नहीं हैं. अमेरिकी बाजार पर अब भी डेट सीलिंग एग्रीमेंट को लेकर चिंता बरकरार है. जिसके चलते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए, एशियाई बाजारों में कई अभी हल्की सुस्ती के साथ खुले हैं.

अमेरिकी बाजारों में सुस्ती

गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में इस उम्मीद में मजबूती लौटी थी कि इस वीकेंड तक डेट सीलिंग को लेकर कोई न कोई सहमति बन जाएगी, लेकिन जब शुक्रवार को इस बात के कोई संकेत नहीं दिखे तो अमेरिकी बाजार दबाव में आए. डाओ जोंस 109 अंक गिरकर बंद हुआ, नैस्डेक में चौथाई परसेंट की गिरावट रही. S&P500 भी फ्लैट निगेटिव बंद हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G7 की बैठक से वापस देश लौट आए हैं, उम्मीद की जा रही है कि अब डेट सीलिंग को लेकर बातचीत आगे बढ़ेगी.

एशिया की मिली-जुली शुरुआत

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 29 अंकों की हल्की गिरावट 18200 के ऊपर खुला है, फिलहाल ये इसी के इर्द-गिर्द घूम रहा है. जापान का बाजार निक्केई बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई चौथाई परसेंट की मजबूती के साथ खुला है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 125 अंकों की तेजी दिख रही है. कोरिया के बाजार कोस्पी में भी करीब 1% की मजबूती दिख रही है.

ग्लोबल मार्केट्स से संकेत

  • US डॉलर इंडेक्स 103.08

  • US 10-साल की बॉन्ड यील्ड 3.67%

  • US 2-साल की बॉन्ड यील्ड 4.23%

  • डाओ फ्यूचर्स 47 अंक नीचे 33,449 पर

  • नैस्डेक फ्यूचर्स बिल्कुल फ्लैट 13,856.50 पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.65% गिरकर $75.10 प्रति बैरल पर

  • नायमैक्स क्रूड 0.64% गिरकर $71.22 प्रति बैरल पर

  • सोना 0.12% गिरकर $1,979.20 डॉलर/आउंस

  • चांदी 0.64% गिरकर $23.90 डॉलर/आउंस

  • बिटकॉइन 0.83% गिरकर $26,627.28

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में फिर से सुस्ती लौटी है, ब्रेंट क्रूड 0.65% गिरकर $75.10 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, नायमैक्स क्रूड में भी करीब करीब इतनी ही गिरावट के साथ 0$71.22 प्रति बैरल पर कामकाज हो रहा है. सोने चांदी की कीमतों में भी गिरावट जारी है. सोना 0.12% गिरकर $1,979.20 डॉलर/आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी 0.64% गिरकर $23.90 डॉलर/आउंस पर है.

नतीजे आज (Results Today)

  • Aditya Birla Fashion and Retail

  • Borosil

  • Bharat Petroleum Corporation

  • Camlin Fine Sciences

  • CESC

  • Capri Global Capital

  • EIH

  • Finolex Industries

  • Shree Cement

  • SJVN

  • Sun Pharma Advanced Research Company

खबरों में शेयर (Stocks To Watch)

Zee Entertainment Enterprises/IDBI Bank: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच ने IDBI बैंक द्वारा Zee टरटेनमेंट के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने के आवेदन को खारिज कर दिया है

NDTV: BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा कंपनी के स्टॉक को लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजर्स फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया गया है.

NTPC: NTPC के एक बयान के अनुसार, NTPC ग्रीन एनर्जी, कंपनी की रीन्यूएबल शाखा, ने HPCL मित्तल एनर्जी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत वह बाद में 250 मेगावाट ग्रीन एनर्जी की सप्लाई करेगी. दोनों कंपनियां ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और ग्रीन मीथेन के उत्पादन में अवसर तलाशेंगी.

Dilip Buildcon: मध्यप्रदेश के मंदसौर राज्य में 699.03 करोड़ रुपये की लागत से जल संसाधन विभाग द्वारा टर्नकी आधार पर मल्हारगढ़ प्रेशराइज्ड माइक्रो लिफ्ट बड़ी सिंचाई परियोजना के निर्माण के लिए कंपनी को L-1 बिडर के रूप में चुना गया है.

Aurobindo Pharma: US FDA ने कंपनी की यूनिट XIV, आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में परवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक API नॉन एंटीबायोटिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण करने के बाद चार आपंत्तियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT