मार्केट रेलुगेटर SEBI के नए बॉस की तलाश शुरू हो गई है. सरकार ने आज अखबारों में विज्ञापन के जरिए एप्लीकेशन मंगवाए हैं. अखबार में दिए गए विज्ञापन के मुताबिक आर्थिक मामलों के विभाग (Department of Economic Affairs) ने कहा कि केंद्र सरकार SEBI में माधबी पुरी बुच के पद को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है. बुच का कार्यकाल 28 फरवरी को खत्म होने वाला है.
विज्ञापन के मुताबिक SEBI चेयरमैन के लिए नियुक्ति अधिकतम पांच वर्षों या फिर नियुक्त किए गए व्यक्ति की अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो जाए. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2025 है. माधबी पुरी बुच ने 2 मार्च, 2022 को SEBI की कमान संभाली थी. उस समय बुच SEBI बोर्ड में पूर्णकालिक सदस्य (whole-time member) थीं. वो SEBI का नेतृत्व करने वाली पहली महिला थीं.
इसके पहले अजय त्यागी SEBI के चेयरमैन थे, जिन्होंने मार्च 2017 से फरवरी 2022 तक यानी पांच साल तक SEBI के चेयरमैन के रूप में कामकाज किया. अजय त्यागी का कार्यकाल दो बार में 2 साल के लिए बढ़ाया गया था, पहले 6 महीने के लिए और फिर 18 महीने के लिए. इसी तरह, उनके पहले के चेयरमैन रहे यूके सिन्हा को भी दो एक्सटेंशन मिले थे.
नए SEBI बॉस की सैलरी भी बढ़ा दी गई है. अब SEBI के चेयरमैन को 5,62,500 रुपये मंथली सैलरी मिलेगी, यानी सालाना 67.5 लाख रुपये का पैकेज होगा. न तो कोई घर मिलेगा और न ही कार मिलेगी.
माधबी पुरी बुच ने साल 2017 में SEBI को पूर्णकालिक सदस्य के तौर पर ज्वाइन किया था, वो 1997 से लेकर 2009 तक ICICI बैंक में लीडरशिप रोल में भी रहीं, ICICI सिक्योरिटीज के CEO के रूप में उन्होंने 2009 से 2011 तक काम किया. पांच साल तक पूर्णकालिक सदस्य के रूप में काम करने के बाद उन्हें SEBI की कमान सौंपी गई