सरकार जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (GIC) में ऑफर फॉर सेल (OFS) रूट के जरिए 6.8% तक हिस्सेदारी बेचेगी. ये हिस्सेदारी (Stake) 395 रुपये/ शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेची जाएगी.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक 4 और 5 सितंबर को बेस ऑफर के जरिए 5,95,12,000 शेयर या 3.39% हिस्सेदारी और ओवर सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के जरिए अतिरिक्त 5,95,12,000 या 3.39% हिस्सेदारी बेचेगी.
फाइलिंग में कहा गया है कि अगर ओवर सब्सक्रिप्शन ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है तो 11,90,24,000 शेयर या 6.78% हिस्सेदारी बेस ऑफर साइज की ओर से होंगे. इसके अलावा 50,000 इक्विटी शेयरों को कंपनी के कर्मचारियों को ऑफर किया जाएगा. हालांकि इसमें OFS गाइडलाइंस में दिए गए नियम और शर्तों और उपयुक्त शेयरधारकों से मंजूरी की जरूरत होगी.
4 सितंबर या T डे को सिर्फ नॉन-रिटेल निवेशकों को ही बोली लगाने की इजाजत होगी और इसके बाद वो 5 सितंबर या T+1 दिन को अपनी अनावंटित बोलियों को आगे बढ़ाने और रिटेल कैटेगरी के अन-सब्सक्राइब्ड हिस्से में आवंटन को लेकर इच्छा जाहिर कर सकते हैं.
फाइलिंग के मुताबिक रिटेल निवेशक, कर्मचारियों और नॉन-रिटेल निवेशक जो 4 सितंबर को बोली लगाते हैं और 5 सितंबर को अपनी अनावंटित बोलियों को कैरी फॉरवर्ड करने का फैसला करते हैं, उन्हें T+1 पर बोलियों में बदलाव की इजाजत है.
DBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड, SBICAP सिक्योरिटीज लिमिटेड, BOB कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और एलारा सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट विक्रेता की ओर से ऑफर के लिए सेटलमेंट ब्रोकर्स के तौर पर काम करेंगे.
मंगलवार को जनरल इंश्योरेंस कॉर्प के शेयर 0.33% की गिरावट के साथ 421.65 रुपये/ शेयर पर बंद हुए.