ADVERTISEMENT

GQG पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में तीसरी तिमाही में बढ़ाई हिस्सेदारी

अदाणी ग्रुप कंपनियों में GQG पार्टनर्स होल्डिंग की वैल्यू 38,649.62 करोड़ रुपये थी. जो कि सितंबर तिमाही में 29,032.95 करोड़ रुपये की होल्डिंग वैल्यू से 33% ज्यादा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:32 PM IST, 20 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिका की इन्वेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप की 6 कंपनियों में अपना निवेश बढ़ाया है. GQG पार्टनर्स, अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के साथ साथ अदाणी पोर्ट एंड SEZ, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पावर और अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी रखती है.

GQG पार्टनर्स की अदाणी कंपनियों में बढ़ी हिस्सेदारी

प्रोमोटर राजीव जैन की GQG पार्टनर्स ने अदाणी पोर्ट्स में अपना निवेश तीसरी तिमाही में (Q3) में 30 सितंबर तक 3.53% से बढ़ाकर 3.76% कर लिया है. अदाणी एंटरप्राइजेज में इस दौरान इन्वेस्टमेंट फर्म ने अपना निवेश 2.95% कर लिया है, जो कि पहले 2.74% था.

NDTV प्रॉफिट की कैलकुलेशन के हिसाब से, 19 जनवरी तक अदाणी ग्रुप कंपनियों में GQG पार्टनर्स होल्डिंग की वैल्यू 38,649.62 करोड़ रुपये थी. जो कि सितंबर तिमाही में 29,032.95 करोड़ रुपये की होल्डिंग वैल्यू से 33% ज्यादा है.

GQG पार्टनर्स दो फंड्स के जरिए अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर रखता है. पहला - GQG पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड और दूसरा- गोल्डमैन सैक्स-GQG पार्टनर्स इंटरनेशनल अपॉर्च्यूनिटी फंड

NDTV प्रॉफिट से GQG पार्टनर्स के CIO राजीव जैन ने कहा था कि वो अदाणी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में एग्जीक्यूशन की क्षमता पर दांव लगा रहे हैं. राजीव जैन ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हमें प्राइवेट सेक्टर बैंक, IT कंपनियां और उपभोक्ता सामग्री (consumer staples) बनाने वाली कंपनियां पसंद हैं. लेकिन हमें लगता है कि आने वाला वक्त इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों का है और फिलहाल इस पर कम ध्यान दिया जा रहा है.'

ITC में भी बढ़ाई हिस्सेदारी

अदाणी ग्रुप के अलावा GQG पार्टनर्स (GQG Partners) ने दिसंबर 2023 को अंत तक ITC में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. कंपनी ने तीसरी तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में ITC के 15.1 करोड़ से अधिक शेयर जोड़े हैं. अब ITC में GQG पार्टनर्स के शेयरों की होल्डिंग वैल्यू 16,502 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है.

दूसरी तिमाही के अंत में कंपनी के पास ITC के 19.67 करोड़ शेयर या 1.58% इक्विटी की थी, जिसकी 9 सितंबर को बंद भाव के हिसाब से होल्डिंग की वैल्यू 8,744.3 करोड़ रुपये थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT