ADVERTISEMENT

India Vs Australia ICC Cricket World Cup Final 2023: सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं, कंपनियों के बिजनेस में भी टूटे पुराने रिकॉर्ड

कंपनी को महज एक दिन में 4 से 5 लाख तक ऑर्डर मिले हैं, जो दिवाली में मिलने वाले ऑर्डर्स से कहीं ज्यादा है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी09:11 PM IST, 19 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत उत्सवों का देश है और क्रिकेट का वर्ल्ड कप भी भारत के लिए किसी उत्सव से कम नहीं. जेप्टो और डिज्नी+हॉटस्टार के जारी किए आंकड़े इसी बात के गवाह हैं.

जेप्टो को मिले जबरदस्त ऑर्डर

फूड डिलीवरी कंपनी जेप्टो (Zepto) ने बताया कि वर्ल्ड कप का दिन कंपनी के लिए शानदार ऑर्डर वॉल्यूम वाला रहा. कंपनी को महज एक दिन में 4 से 5 लाख तक ऑर्डर मिले हैं, जो दिवाली में मिलने वाले ऑर्डर्स से कहीं ज्यादा है.

जेप्टो ने क्या कहा?

कंपनी के CEO और को-फाउंडर आदित पलीचा (Aadit Palicha) ने कहा, 'ये भारत के लिए इस दशक का सबसे बड़ा इवेंट है, दिवाली से भी बड़ा... जेप्टो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें क्रिकेट देखने के दौरान खाने के लिए पसंद किए जाने वाले स्नैक्स और बेवरेज होते हैं, इसलिए आज वॉल्यूम में इतना इजाफा देखने को मिला.'

चिप्स और दूसरे स्नैक्स का ऑर्डर 50-100% बढ़ा

कंपनी ने बताया कि आज रविवार के दिन आश्चर्यजनक रूप से, चिप्स और इससे जुड़े स्नैक्स, बेवरेजेज, आइसक्रीम और दूसरे प्रोसेस्ड फूड में 50-100% का उछाल नजर आया. इसके साथ ही पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूलों में भी 40% का उछाल नजर आया.

डिज्नी+हॉटस्टार की लाइव स्ट्रीमिंग ऑल टाइम हाई पर

डिज्नी+हॉटस्टार पर फाइनल मुकाबला एक वक्त पर 5.9 करोड़ दर्शकों ने मैच देखा. ये डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइवस्ट्रीम मैच में एक मौके पर दर्शकों द्वारा देखा जाने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी कर ये जानकारी दी. इसके पहले भारत और न्यूजीलैंड के सेमी फाइनल मैच में 5.3 करोड़ दर्शकों ने एक मौके पर एक साथ मैच देखा.

डिज्नी + हॉटस्टार इंडिया के हेड सजीत सिवनंदन (Sajith Sivanandan) ने इस मौके पर कहा, 'फाइनल में डिज्नी+हॉटस्टार पर 5.9 करोड़ दर्शकों ने एक साथ मैच देखा... जो किसी भी टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. भारतीय क्रिकेट फैंस का अथाह समर्थन लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग को इस नई ऊंचाई पर लेकर गया है.'

बता दें कि लीनियर और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए डिज्नी स्टार के पास एक्सक्लूसिव मीडिया एवं ब्रॉडकास्ट राइट्स हैं.

60 शहरों के 150 PVR सिनेमा में देखा गया भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल

मेट्रो शहरों को मिलाकर 60 शहरों के 150 PVR आइनॉक्स में 70,000 से ज्यादा क्रिकेट प्रेमियों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के लाइव मैच का आनंद लिया. इन 60 शहरों में टियर 1, 2 और 3 शहर शामिल हैं. PVR आइनॉक्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने कहा कि जब मैच शुरू होने तक कुल क्षमता के 70% लोग भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच की टिकट खरीद चुके थे.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT