ADVERTISEMENT

IIFL फाइनेंस, 360 One WAM के मुंबई ऑफिस पर IT सर्च, इंट्रा-डे में शेयर 9% तक टूटे

सुबह से ही कई मंजिलों पर इनकम टैक्स की तलाशी चल रही है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि कंपनी के स्टाफ से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:34 PM IST, 28 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इनकम टैक्स सर्च की खबर से घबराए IIFL फाइनेंस (IIFL Finance), 360 One WAM और IIFL सिक्योरिटीज के शेयर आज औंधे मुंह गिरे हुए हैं. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की 360 One WAM के मुंबई के लोअर परेल ऑफिस में तलाशी चल रही है. इस खबर के बाद शुरुआती कारोबार में 360 One Wam (ये कंपनी पहले IIFL Wealth Asset Mgmt. के नाम से थी) और IIFL फाइनेंस के शेयर 9% तक टूट गए. IIFL कैपिटल सर्विसेज इंट्राडे में 6% गिर गया.

सुबह से ही 360 वन बिल्डिंग की कई मंजिलों पर इनकम टैक्स की तलाशी चल रही है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि कंपनी के स्टाफ से संपर्क नहीं हो पा रहा है, क्योंकि अधिकारियों ने इमारत के कई स्तरों पर जांच के लिए फोन और बाकी डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया है. टैक्स अधिकारियों को करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का शक है. इनकम टैक्स अधिकारियों ने कंपनी की सीनियर अधिकारियों और अकाउंटेंट से भी पूछताछ की है, साथ ही कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त कर लिए हैं.

एक दिन पहले ही, 360 वन WAM के बोर्ड ने 1,774 करोड़ रुपये में बाटलीवाला और करणी सिक्योरिटीज इंडिया (Batlivala & Karani Securities India) और 110 करोड़ रुपये में बाटलीवाला और करणी फिनसर्व के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी.

IIFL फाइनेंस ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि उसने अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड जारी करके 325 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. कंपनी साढ़े तीन साल की अवधि वाले बॉन्ड के लिए 8.75% के कूपन रेट भुगतान करेगी. NBFC को पिछले साल अपने गोल्ड फाइनेंस बिजनेस पर रिजर्व बैंक के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था, जिसे सितंबर 2024 में हटा दिया गया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT