भारतीय बाजारों की शुरुआत आज हल्की तेजी के साथ हो सकती है, ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं. अमेरिकी बाजार लगातार सातवें दिन तेजी के साथ बंद हुए हैं, ज्यादातर एशियाई बाजार हल्की फुल्की मजबूती के साथ खुले हैं, इसके अलावा कच्चा तेल 3 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया है.
अमेरिकी बाजारों में बीते 7 सेशन से तेजी का सिलसिला जारी है. डाओ जोंस 57 अंकों की बढ़त के साथ 34,152 पर बंद हुआ. डाओ में जुलाई के बाद ये सबसे लंबी अवधि तक जारी रहने वाली तेजी है. हालांकि डाओ ने 200 अंकों की एक बेहद छोटी से रेंज में कारोबार किया. नैस्डेक में आठ दिनों से तेजी के सिलसिला जारी है. नैस्डेक 121 अंकों या करीब 1% की मजबूती के साथ बंद हुआ है. S&P500 में चौथाई परसेंट की तेजी रही. इसके पहले नैस्डेक और S&P500 में नवंबर 2021 में लगातार 11 दिनों तक तेजी देखने को मिली थी.
अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड एक बार फिर फिसलकर 4.573% पर आ गई है, जिससे टेक्नोलॉजी शेयरों को सपोर्ट मिला. अमेजन, सेल्सफोर्स 2% से ज्यादा चढ़े. एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा प्लेटफॉर्म्स में 1% से ज्याद की तेजी रही. सेमीकंडक्टर शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली. अमेरिकी बाजारों की नजरें अब फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषणों पर हैं, जहां से उसे ब्याज दरों को लेकर कोई संकेत मिलेगा. हालांकि बाजार ये मानकर चल रहे हैं कि ब्याज दरें बढ़ने का दौर खत्म हो चुका है.
GIFT निफ्टी में हल्की बढ़त है, ये 19,500 के करीब ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में एक दायरे में कारोबार होता दिख रहा है, जापान का बाजार निक्केई 50 अंकों की बढ़त दिखा रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग चौथाई परसेंट की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी फ्लैट टू निगेटिव ट्रेड कर रहा है.
इजरायल हमास के बीच जारी जंग के बीच कच्चे तेल पर इसका असर होता नहीं दिख रहा है, कच्चा तेल 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 4.2% टूटकर 81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जो कि जुलाई के बाद सबसे निचला स्तर है. WTI क्रूड भी 4% से ज्यादा टूटकर $77.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. सोने और चांदी के भाव भी कम हुए हैं. सोने का दिसंबर वायदा 1975 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड करता दिख रहा है, जबकि चांदी भी नरम होकर 22.60 डॉलर प्रति आउंस के आस-पास आ गई है.
Inox Wind: कंपनी प्रेफरेंस शेयर जारी करके 500 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू के 0.01% नॉन-कन्वर्टिबल, पार्टिसिपेटिंग और रीडेमेबल शेयर जारी करके पैसे जुटाने को मंजूरी दी है.
Lupin: कंपनी को इनवोकामेट जेनेरिक के लिए US FDA की अस्थायी मंजूरी मिली है
Voltas: कंपनी ने उन खबरों को गलत बताया है जिसमें ये कहा गया है कि टाटा ग्रुप कंपनी के होम अप्लायंसेज ऑपरेशन को बेचने के बारे में सोच रहा है
SJVN: कंपनी को उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन से 200 मेगावाट सोलर एनर्जी खरीदने का लेटर ऑफ इंटेट हासिल हुआ है. UPCL को कंपनी के 1,000 मेगावाट बीकानेर प्लांट से 2.57 रुपये प्रति यूनिट पर सोलर एनर्जी खरीदने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है.
Anupam Rasayan: बोर्ड ने डॉ. अनुज हेमंतभाई ठाकर को 7 नवंबर से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है. ये नियुक्ति 5 वर्षों के लिए होगी. नियुक्ति की तारीख से 3 महीने के भीतर कंपनी के सदस्यों की मंजूरी लेनी होगी.