ADVERTISEMENT

गिरकर खुल सकते हैं भारतीय बाजार, ग्लोबल संकेत सुस्त, इन शेयरों पर रखें नजर

चीन ने 1 साल और 5 साल के लिए लोन दरों में बड़ी कटौती की है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:06 AM IST, 20 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिकी फ्यूचर्स में सुस्ती

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट् से संकेत सुस्ती के हैं. हालांकि अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं हैं. फिलहाल डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है, डाओ फ्यूचर्स 100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, नैस्डेक और S&P500 फ्यूचर्स में भी निगेटिव ट्रेड होता दिख रहा है. आज अमेरिका में घरों की बिक्री का आंकड़ा आएगा, इस पर बाजार की नजर है.

चीन ने घटाईं ब्याज दरें

एशियाई बाजारों में सबसे पहले बात चीन की, चीन ने 1 साल और 5 साल के लिए लोन दरों में बड़ी कटौती की है. पीपल्स बैंक ऑफ चीन ने 1 साल के अपने मुख्य पॉलिसी रेट में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की है और अब ये 3.65% से घटकर 3.55% हो गई है. 5 साल की ब्याज दर में भी 10 बेसिस पॉइंट की कटौती हुई है अब ये 4.3% से घटकर 4.2% हो गई है. इसके पहले चीन पिछले हफ्ते ही शॉर्ट-मीडियम लोन दरों में कटौती की थी. चीन के बाजारों पर इस रेट कटौती का क्या असर होगा, ये अभी देखना होगा, हालांकि चीन का मार्केट शंघाई हल्की सुस्ती के साथ कारोबार करता दिख रहा है.

एशियाई बाजारों की धीमी शुरुआत

बाकी एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 18,827 पर खुला था, लेकिन इसमें अब गिरावट बढ़ती नजर आ रही है, इसमें उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हो रहा है, फिलहाल ये 75 अंकों की गिरावट के बाद 18800 के नीचे फिसल चुका है. जापान के बाजार निक्केई में 200 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी 1% से ज्यादा टूटा है, ये 225 अंकों की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी भी चौथाई परसेंट कमजोर है. यूरोप के बाजार भी सोमवार को 0.5%-1% की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल 76 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है, फिलहाल ब्रेंट क्रूड चौथाई परसेंट की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड में भी 0.50% से ज्यादा की सुस्ती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की चमक फीकी पड़ी है. हालांकि अभी सोना 2 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 1,960 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर टिका हुआ है. चांदी भी 24 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द घूम रही है.

खबरों में शेयर

  • InterGlobe Aviation/Air India: इंडिगो ने एयरबस SE को 500 विमानों का ऑर्डर दिया है, जो मार्च में एयर इंडिया के मौजूदा ऐतिहासिक 470 विमानों के ऑर्डर से ज्यादा हो गया है. इंडिगो की अब 1,000 एयरक्राफ्ट ऑर्डर-बुक में A320NEO, A321NEO और A321XLR एयरक्राफ्ट शामिल हैं.

  • HDFC: कंपनी ने HDFC क्रेडिला में 90% हिस्सेदारी बैरिंग प्राइवेट इक्विटी अजिया और क्रिसकैपिटल के कंसोर्शियम को 9,060.4 करोड़ रुपये में बेची है. प्रस्तावित लेनदेन के एक हिस्से के रूप में HDFC क्रेडिला को 2003.61 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नई पूंजी हासिल होगी. कंपनी की हिस्सेदारी बिक्री के बाद क्रेडिला में 10% से कम हिस्सेदारी होगी.

  • HDFC AMC: Abrdn इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी अपनी 10.2% हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए कंपनी के प्रमोटर के रूप में बाहर निकल जाएगी. ये 1,800-1,892.45 रुपये की प्राइस रेंज में 2.17 करोड़ शेयरों को ऑफर करेगी. जो सोमवार के क्लोजिंग प्राइस पर 4.9% डिस्काउंट है.

  • Timeken India: टिमकेन सिंगापुर टिमकेन इंडिया के 63 लाख शेयर 3,000 रुपये के फ्लोर प्राइस पर ऑफर करेगी. जो सोमवार के क्लोजिंग प्राइस पर 14% तक का डिस्काउंट रेट है. विक्रेता के पास 90 दिनों का लॉक अप है.

  • IIFL Financial Services: SEBI ने कंपनी पर दो साल के लिए नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है. इसके क्रेडिट बैलेंस क्लाइंट्स के फंड का इस्तेमाल न केवल इसके डेबिट बैलेंस क्लाइंट्स के फंड ट्रेडों के लिए किया गया था, बल्कि इसके अपने ट्रेड्स को फंड करने के लिए भी किया गया था. हालांकि, कंपनी SEBI के आदेश के खिलाफ SAT के सामने अपील करने की योजना बना रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT