ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, सुस्ती के साथ खुल सकते हैं भारतीय बाजार

GIFT निफ्टी में फिलहाल 13 अंकों की मामूली गिरावट है और ये 21,861 पर कारोबार कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:34 AM IST, 02 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों की शुरुआत हल्की सुस्ती के साथ हो सकती है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट्स से संकेत भी सुस्त हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद थे, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं हैं, लेकिन अमेरिकी फ्यूचर्स में ट्रेडिंग मिली-जुली हो रही है.

अमेरिकी फ्यूचर्स में सुस्ती

डाओ फ्यूचर्स, नैस्डेक फ्यूचर्स और S&P500 फ्यूचर्स में फ्लैट टू पॉजिटिव ट्रेडिंग हो रही है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में बेहद हल्का उछाल आया है और ये 3.866% पर है. डॉलर इंडेक्स में भी तेजी देखी जा रही है. ये 0.19% तेज होकर 101.52 पर है.

लाल सागर में अमेरिकी स्ट्राइक के बाद कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है. फिर भी ये फिलहाल 80 डॉलर प्रति बैरल की दर से दूर हैं.

NSE के मुताबिक साल के पहले दिन FIIs ने 856 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 410 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

एशियाई बाजारों के हाल

सोमवार को एशियाई बाजार बंद थे, आज कई एशियाई बाजार खुले हैं, सिर्फ जापान को छोड़कर, जो कि मंगलवार और बुधवार को भी बंद रहेंगे. GIFT निफ्टी में फिलहाल 13 अंकों की मामूली गिरावट है और ये 21,861 पर कारोबार कर रहा है. जबकि चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट फ्लैट बना हुआ है. हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग में 176 अंकों (1.04%) की बड़ी गिरावट है. वहीं कोरिया का KOSPI 0.32% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ताइवान का TWII भी 75 अंक (0.42%) नीचे है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का मार्च वायदा फिलहाल 1.4% की जबरदस्त तेजी के साथ 78.15 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI भी 1.35% चढ़कर 72.62 डॉलर प्रति बैरल पर है.

सोने-चांदी के अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव की बात करें, तो सोने का फरवरी वायदा फिलहाल 0.14% चढ़कर 2074 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मार्च वायदा 24.052 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

Life Insurance Corp: कंपनी ने एशियन पेंट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% कर दी है. महाराष्ट्र टैक्स प्राधिकरण से कंपनी को 806.3 करोड़ रुपये का टैक्स और पेनल्टी नोटिस भी मिला है. कंपनी इस डिमांड ऑर्डर के खिलाफ मुंबई में 'कमिश्नर ऑफ अपील' के सामने अपील दायर करेगी.

Hindustan Unilever: 5 अलग-अलग राज्यों से कंपनी को करीब 450 करोड़ रुपये के GST डिमांड नोटिस मिले हैं.

Gensol Engineering: कंपनी ने QIP के जरिए 300 करोड़ रुपये के फंड जुटाने को एप्रूवल दिया है.

SJVN: कंपनी को इन्वेस्टमेंट और पब्लिक एसेट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट से ऊर्जा मंत्रालय के साथ 4 ज्वाइंट वेंचर लगाने की अनुमति मिली है.

Coal India: दिसंबर में कंपनी के कोयला उत्पादन में सालाना आधार पर 8.2% की तेजी आई और ये 71.9 MMT रहा.

BHEL: कंपनी ने साफ किया है कि उन्हें अब तक NLC इंडिया से 19,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर नहीं मिला है.

Nestle India: कंपनी को 46 करोड़ रुपये का GST डिमांड ऑर्डर मिला है. कंपनी इसके खिलाफ याचिका दायर करेगी.

Kirloskar Pneumatic: कंपनी ने सुहास एस कोलहातकर को वाइस प्रेसिडेंट और CFO नियुक्त किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT