ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मजबूत, आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी की शुरुआत हालांकि थोड़ी सुस्ती के साथ 18,180 पर हुई, लेकिन अब इसमें मजबूती लौट रही है और ये करीब 20 अंकों की तेजी के साथ 18,200 के आस-पास ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:10 AM IST, 19 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं. डेट सीलिंग पर सहमति बनने की उम्मीद से अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन चढ़कर बंद हुए, एशिया के बाजारों की शुरुआत भी लगातार तीसरे दिन पॉजिटिव हुई है. आज से G7 देशों की बैठक की शुरुआत हो रही है. बाजार की नजरें इस बैठक पर भी होंगी.

अमेरिकी बाजारों तेजी जारी

अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस गुरुवार को 115 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ, नैस्डेक में 188 अंकों तेजी दर्ज हुई और ये 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया. S&P500 में भी करीब 1% की तेजी रही. उम्मीद की जा रही है कि अगले 2-3 दिनों में अमेरिकी सरकार और विपक्ष के बीच डेट सीलिंग को लेकर कोई न कोई सहमित बन जाएगी, जिससे अमेरिका के ऊपर से डिफॉल्ट का खतरा टल जाएगा. इस उम्मीद ने बाजारों को सपोर्ट किया है.

एशियाई बाजारों की मिली जुली शुरुआत

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी की शुरुआत हालांकि थोड़ी सुस्ती के साथ 18,180 पर हुई, लेकिन अब इसमें मजबूती लौट रही है और ये करीब 20 अंकों की तेजी के साथ 18,200 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. जापान के बाजार निक्केई के लिए ये हफ्ता काफी शानदार रहा है, आज भी जापान का बाजार निक्केई 300 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जापान की अप्रैल में महंगाई दर 3.1% से बढ़कर 3.4% आई है, जो कि बाजार की उम्मीदों के मुताबिक ही है. अब जापान की पॉलिसी पर इसका क्या असर होगा, बाजारों की नजर इस पर भी रहेगी.

इसके चीन के बाजार शंघाई में सुस्ती है, ये करीब आधा परसेंट की गिरावट दिखा रहा है, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 1.5% की गिरावट है, जबकि कोरिया का बाजार कॉस्पी आज चौथाई परसेंट मजबूत है.

ग्लोबल मार्केट्स से संकेत

  • US डॉलर इंडेक्स 103.46

  • US 10-साल की बॉन्ड यील्ड 3.64%

  • US 2-साल की बॉन्ड यील्ड 4.25%

  • डाओ फ्यूचर्स 15 अंक ऊपर 33,633 पर

  • नैस्डेक फ्यूचर्स 35 अंक ऊपर 13,930 पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.30% गिरकर $76.08 प्रति बैरल पर

  • नायमैक्स क्रूड 0.20% गिरकर $72 प्रति बैरल पर

  • सोना 0.03% गिरकर $1,959.25 डॉलर/आउंस

  • चांदी बिल्कुल फ्लैट $23.63 डॉलर/आउंस

  • बिटकॉइन 0.5% ऊपर $26,858.91

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल गुरुवार को टूटा है और 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है, फिलहाल ब्रेंट क्रूड हल्की नरमी के साथ $76.08 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. नायमेक्स क्रूड में भी नरमी है फिलहाल ये 0.20% गिरकर $72 प्रति बैरल पर है. सोना-चांदी में भी गिरावट जारी है, सोना 25 डॉलर टूटा है, फिलहाल सोना $1,959.25 डॉलर/आउंस पर है, चांदी में भी सुस्ती है और ये $23.63 डॉलर/आउंस पर ट्रेड कर रही है.

नतीजे आज (Results Today)

  • JSW Steel

  • NTPC

  • Punjab National Bank

  • Power Grid Corporation of India

  • Glenmark Pharmaceuticals

  • Muthoot Finance

  • Bandhan Bank

  • Alkem Laboratories

  • Zomato

  • Delhivery

  • JK Lakshmi Cement,

  • DB Corp

  • Godrej Industries

  • Hindustan Copper

इन शेयरों पर नजर (Stocks To Watch)

  • Pfizer: कंपनी ने मैग्नेक्स, मैग्नेक्स फोर्ट, जोसिन और मैग्नामाइसिन के सभी बैचों को वॉलिंटरी रिकॉल की शुरुआत की. रिकॉल का कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी पर असर पड़ेगा.

  • Nazara Technologies: कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी नॉडविन गेमिंग ने मौजूदा निवेशकों-नजारा, क्राफ्टन और जेटसिंथेसिस-और नई कंपनियों से $28 मिलियन (232 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए निश्चित और बाध्यकारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

  • Vedant Fashions: नॉन रिटेल निवेशकों द्वारा पहले दिन उनके लिए रिजर्व हिस्से के 223.80% के लिए बोली लगाने के बाद प्रमोटर रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट बिक्री के लिए चल रहे ऑफर में ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प का इस्तेमाल करेगा. प्रमोटर ग्रीनशू ऑप्शन के तहत 2.88% अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचेंगे.

  • Rail Vikas Nigam: कंपनी ने भारतमाला परियोजना के तहत मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनाने के लिए नेशनल हाईवेज लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट और मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के साथ एक ज्वाइंट वेंचर, इंदौर MMLP प्रा. का गठन किया है. RVNL को रेल कनेक्टिविटी के लिए 77.62 करोड़ रुपये, MMLP लैंड, सड़क कनेक्टिविटी और अन्य कार्यों के लिए NHLML को 186.97 करोड़ रुपये और MMLP भूमि के लिए MPIDC को 88.68 करोड़ रुपये हासिल हो रहे हैं.

  • Wipro: कंपनी ने ग्राहकों के लिए बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए बाजार में निवेश करने और नई पेशकश पेश करने के लिए ServiceNow के साथ पांच साल की बिजनेस पार्टनरशिप की.

ऑफर्स और इश्यू (Offers/Issues)

आज Nexus Select Trust IPO की लिस्टिंग होगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT