ADVERTISEMENT

आज 4% क्यों टूट गए इंडिगो के शेयर? अब क्या करने वाला है गंगवाल परिवार

BSE पर उपलब्ध ताजा शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, गंगवाल के पास व्यक्तिगत रूप से इंटरग्लोब एविएशन में 5.3% इक्विटी है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:29 AM IST, 27 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इंडिगो यानी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को करीब 4% की गिरावट आई, क्योंकि NSE पर कई ब्लॉक डील्स में 6,591.34 करोड़ रुपये मूल्य के 2.23 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है.

इंटरग्लोब एविएशन के शेयर मंगलवार को 3.50% टूटकर 5,230.50 रुपये तक आ गए, जो कि 9 मई के बाद का सबसे निचला स्तर है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर राकेश गंगवाल और एक प्रोमोटर एंटिटी ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड में 5.7% हिस्सेदारी लगभग 11,385 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बना रही है.

NDTV प्रॉफिट की ओर से सोमवार को टर्मशीट में दी गई जानकारी का जांच पड़ताल की गई, जिसके मुताबिक, गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट ब्लॉक सेल में कंपनी में 1.3 करोड़ शेयरों को ऑफर कर रहे हैं. इंडिगो ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 5,175 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो पिछले क्लोजिंग से 4.5% कम है. हालांकि, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे बढ़ाकर 5.7% हिस्सेदारी कर दिया गया.

मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टेनली इस डील के मैनेजर्स हैं.

BSE पर उपलब्ध ताजा शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, गंगवाल के पास व्यक्तिगत रूप से इंटरग्लोब एविएशन में 5.3% इक्विटी है, और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट के पास 8.23% इक्विटी है. कुल प्रोमोटर हिस्सेदारी 49.27% ​​है.

राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह अगले पांच वर्षों में धीरे-धीरे अपनी इक्विटी हिस्सेदारी कम कर देंगे.

तब से, उन्होंने और उनसे जुड़ी प्रोमोटर संस्थाओं ने 26,900 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. गंगवाल ग्रुप की बाकी हिस्सेदारी 13.58% का मूल्य 28,434 करोड़ रुपये है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT