ADVERTISEMENT

Infosys ADR: शानदार तिमाही नतीजों के बाद इंफोसिस ADR में 8% की जोरदार तेजी, बाजार खुलते ही शेयर चढ़ा

IT दिग्‍गज कंपनी इंफोसिस को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले रेवेन्‍यू में महज 1-2% ग्रोथ की उम्‍मीद थी, लेकिन अब इसे 3-5% ग्रोथ की उम्मीद है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:35 AM IST, 19 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की दिग्‍गज IT सर्विसेज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के जून तिमाही के नतीजे शानदार रहे, जिससे अमेरिका (NYSE) में इसके ADR में जबरदस्त उछाल हुआ. वहीं शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार खुलते ही इसके शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई.

इंफोसिस की अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADR) गुरुवार को 8% से अधिक बढ़ गई, क्योंकि इसने अप्रैल-जून तिमाही के दौरान महत्वपूर्ण बड़ी डील्‍स का हवाला देते हुए वित्त वर्ष 2025 के लिए अपना रेवेन्‍यू अनुमान बढ़ा दिया है.

टेक दिग्गज का ADR 10.1% बढ़कर दो साल के उच्चतम स्तर 22.61 डॉलर/शेयर पर पहुंच गया था, जो कि बाद में थोड़ा नीचे गया और अंत में 8.3% की बढ़त के साथ 22.25 डॉलर/शेयर पर बंद हुआ. ये चार साल में इंफोसिस ADR की एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है.

बाजार खुलते ही शेयर चढ़ा

शुक्रवार को मार्केट खुलते ही इंफोसिस के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर 3% से ज्‍यादा की उछाल के साथ 1,844 रुपये के हाई पर पहुंच गया.

FY25 के लिए रेवेन्‍यू में 3-5% ग्रोथ की उम्मीद

बेंगलुरु स्थित सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले रेवेन्‍यू में महज 1-2% ग्रोथ की उम्‍मीद थी, लेकिन अब इसे 3-5% ग्रोथ की उम्मीद है.

एक्सचेंजों को जारी मीडिया बयान के अनुसार, कंपनी को ये भी उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका ऑपरेटिंग मार्जिन 20% से 22% के बीच रहेगा.

कंपनी का प्रॉफिट तो बढ़ा!

30 जून को खत्‍म हुई तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट 20.1% घटकर 6,374 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 7,969 करोड़ रुपये था. ये ब्लूमबर्ग एनालिस्‍ट्स के अनुमान 6,253 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से थोड़ा ज्‍यादा है.

नेट प्रॉफिट में गिरावट का कारण पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 'अन्य आय' में शामिल इनकम टैक्‍स रिफंड पर 'वन टाइम इंटरेस्‍ट' यानी एकमुश्त ब्याज था , जो 1,916 करोड़ रुपये था. इसे किनारे कर दें तो जून तिमाही में प्रॉफिट में 5.2% की ग्रोथ देखी जा सकती है.

इंफोसिस Q1 FY25 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 6,374 करोड़ रुपये का मुनाफा (ब्लूमबर्ग का अनुमान 6,253 करोड़ रुपये था)

  • रेवेन्यू 3.7% बढ़ा, 37,923 करोड़ से बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये (अनुमान- ₹38,810 करोड़)

  • EBIT 8.8% बढ़ा, 7,621 करोड़ से बढ़कर 8,288 करोड़ रुपये (अनुमान- ₹8,024.6 करोड़)

  • EBIT मार्जिन 20.1% से बढ़कर 21.1% (ब्लूमबर्ग का अनुमान 20.67% का था)

BSE पर इंफोसिस के शेयर 2.24% बढ़कर 1,761 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.78% की बढ़ोतरी हुई. तिमाही नतीजों की घोषणा बाजार बंद होने के बाद की गई. इस बीच, एक अन्य IT कंपनी विप्रो लिमिटेड (WIPRO) का ADR 2.84% बढ़कर 6.89 डॉलर/शेयर पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT