ADVERTISEMENT

इंफोसिस के शेयर में करीब 1% की गिरावट, CFO नीलांजन रॉय के इस्तीफे का असर

मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक इस इस्तीफे की उम्मीद नहीं थी और इससे शेयर पर असर देखने को मिल सकता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:26 PM IST, 12 Dec 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इंफोसिस (Infosys) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नीलांजन रॉय (Nilanjan Roy) के इस्तीफे के बाद कंपनी के शेयरों में करीब 1% की गिरावट देखी गई. हालांकि उनका इस्तीफा 31 मार्च से प्रभावी होगा. कंपनी ने जयेश संघराजका (Jayesh Sanghrajka) को उनकी जगह नया CFO बनाया है, वो अप्रैल 2024 से CFO के तौर पर काम संभालेंगे.

मॉर्गन स्टेनली ने क्या कहा?

इस खबर के आने के बाद इंफोसिस के ADR में भी गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को इसमें 2.66% की गिरावट आई. मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक इस इस्तीफे की उम्मीद नहीं थी और इससे शेयर पर असर देखने को मिल सकता है. उसका ये भी कहना है कि अब ये भूमिका ऐसे व्यक्ति को दी गई है जो इंफोसिस में लंबे समय से काम कर रहा है, ऐसे में ट्रांजिशन बिना किसी परेशानी के होने की उम्मीद है.

मॉर्गन स्टेनली ने शेयर पर ओवरवेट रेटिंग रखी है. टार्गेट प्राइस 1,600 रुपये रखा है, जिसमें 7% तक की बढ़ोतरी हो सकती है. रिसर्च फर्म ने सोमवार को एक नोट में कहा कि पिछले 15 महीनों के दौरान सीनियर लेवल पर कई लोगों ने कंपनी छोड़ दी है जिससे निवेशकों के बीच कुछ चिंता पैदा हुई है. उसका मानना है कि सीनियर मैनेजमेंट के छोड़ने से शेयर के लिए सेंटिमेंट पर असर पड़ सकता है.

1 जनवरी के बाद से 1.31% की गिरावट

बाजार बंद के समय NSE पर इंफोसिस का शेयर 0.84% की गिरावट के साथ 1,476 पर रहा. इस शेयर में 1 जनवरी के बाद आज की तारीख तक 1.31% की गिरावट देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक 45 विश्लेषकों में से 21 ने शेयर पर खरीदारी, 16 ने होल्ड और आठ ने बिक्री करने की सलाह दी है.

इंफोसिस में एक झटके से इस्तीफे का चलन पुराना है. इसी साल दो प्रेसिडेंट रवि कुमार एस और मोहित जोशी ने कंपनी से इस्तीफा दिया था.

जयेश संघराजका का परिचय

नए मनोनित CFO संघराजका भी काफी अनुभवी हैं और वो 18 साल से अधिक समय से कंपनी में काम कर रहे हैं. संघराजका ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई की है और उनका कुल अनुभव करीब 25 साल का है. इससे पहले भी उन्होंने इंफोसिस में कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाई हैं. फिलहाल वो एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT