ADVERTISEMENT

आइनॉक्स विंड के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट, मजबूत Q4 नतीजों के बावजूद टूटा

Inox Wind का कंसोलिडेटिड रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा बढ़कर 1,248 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल की समान अवधि में ये 528 करोड़ रुपये रहा था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:10 PM IST, 02 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Inox Wind Share Today: आइनॉक्स विंड के शेयर में सोमवार को 4% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. कंपनी के मजबूत Q4 नतीजों (Results) के बावजूद शेयर में ये गिरावट आई है. हालांकि इससे पहले दिन में शेयर 3% से अधिक चढ़ा था.

विंड एनर्जी कंपनी का कंसोलिडेटिड रेवेन्यू (Revenue) दोगुने से ज्यादा बढ़कर 1,248 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल की समान अवधि में ये 528 करोड़ रुपये रहा था.

कंपनी के मुनाफे में बड़ा इजाफा

EBITDA में भी बड़ा इजाफा देखा गया. ये 98.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 227 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. EBITDA मार्जिन में मामूली गिरावट आई. ये 18.7% के मुकाबले 18.2% रहा. वहीं कंपनी के नेट प्रॉफिट में बड़ा इजाफा हुआ. ये 46.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 187 करोड़ रुपये हो गया.

आइनॉक्स विंड भारत के रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में एक बड़ी खिलाड़ी है, जो विंड एनर्जी सॉल्यूशंस में खासियत रखती है. कंपनी विंड टरबाइन जनरेटर डिजाइन, मैन्युफैक्चर और इंस्टॉल करती है. इसके अलावा वो ऑपरेशंस और रखरखाव की सेवाएं भी देती है.

पिछले 12 महीनों में शेयर 26% चढ़ा

दोपहर 1.45 बजे कंपनी का शेयर 4.62% गिरकर 186 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

पिछले 12 महीनों में कंपनी के शेयर में 26.32% की तेजी देखने को मिली है. अब तक दिन में कुल ट्रेडेड वॉल्यूम इसके 30 दिन के औसत का 9 गुना है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 64 है.

कंपनी पर नजर रखने वाले आठ विश्लेषकों में से सात ने BUY रेटिंग बनाए रखी है और एक ने HOLD दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT