ADVERTISEMENT

Invesco ने Swiggy का वैल्युएशन फिर घटाया, साल भर में आधा घटकर हुआ $5.5 बिलियन

इस वैल्युएशन कट के बाद स्विगी अपने सबसे बड़े कंपटीटर जोमैटो के बराबर आकर खड़ा हो जाता है,
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:24 AM IST, 09 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिका की दिग्गज निवेशक इनवेस्को (Invesco Inc.) ने Bundl Technologies Pvt. में अपने निवेश के वैल्युएशन को एक बार फिर घटा दिया है. Bundl Technologies फूड डिलिवरी स्विगी (Swiggy) को ऑपरेट करती है.

स्विगी की वैल्युएशन में इस साल दूसरी कटौती

अमेरिकी की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में हाल में ही इनवेस्को के इनवेस्टमेंट फंड की फाइलिंग को देखने से पता चलता है कि इस साल 31 जनवरी को इनवेस्को ने बंगलुरू की Bundl Technologies की वैल्युएशन 5.5 बिलियन डॉलर कर दी है. स्विगी की वैल्युएशन में इनवेस्को की ओर से ये दूसरी कटौती है, इसके पहले अक्टूबर में इसे घटाकर 8 बिलियन डॉलर किया था.

ये रिवाइज्ड वैल्युएशन 10.7 बिलियन डॉलर से 48.6% हेयरकट को दर्शाता है, जिस पर फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी कंपनी ने जनवरी 2022 में $700 मिलियन जुटाए थे. यानी देखा जाए तो साल भर के अंदर स्विगी की वैल्युएशन आधी हो चुकी है.

जोमैटो के बराबर हुई वैल्युएशन

इस वैल्युएशन कट के बाद ये अपने सबसे बड़े कंपटीटर जोमैटो के बराबर आकर खड़ा हो जाता है, जिसका मार्केट कैप सोमवार को बाजार बंद होते समय 55,500 करोड़ रुपये या 6.7 बिलियन डॉलर था.

वित्त वर्ष 2022 में स्विगी का घाटा बढ़कर 3,628.9 करोड़ रुपये हो गया था, जबकि रेवेन्यू 5,704.9 करोड़ रुपये था.

बायजू और ओयो जैसे नॉन लिस्टिंग कंपनियों और यहां तक ​​​​कि जोमैटो, नायका की पैरेंट FSN E-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड और पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड जैसी लिस्टेड कंपनियों का वैल्युएशन 2021 के बंपर के बाद गिरा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT