बुधवार को IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों (IRCON Stock Jump) में जबरदस्त उछाल देखा गया. करीब 13.61% बढ़कर इरकॉन के शेयरों ने ₹220.45 का नया हाई बनाया. दोपहर करीब 1 बजे ये ₹218.95 पर ट्रेड कर रहा था, जो 12.83% की बढ़त है.
NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक महीने में ये स्टॉक 38.01% चढ़ चुका है.
केवल IRCON ही नहीं, रेलवे के कई शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. RVNL, IRFC, IRCTC और टीटागढ़ रेल के शेयर भी 1 से 6% तक चढ़ गए हैं.
IRCON को हाल ही में ईस्ट सेंट्रल रेलवे से ₹1,068.34 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है. ये प्रोजेक्ट एक नए ब्रॉड गेज रेलवे ब्रिज के निर्माण से जुड़ा है, जो बिहार के भागलपुर जिले में विक्रमशिला और कटरिया स्टेशनों को जोड़ेगा. इसमें डबल लाइन सब-स्ट्रक्चर और सिंगल लाइन सुपर-स्ट्रक्चर शामिल है.
IRCON इंटरनेशनल एक सरकारी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में स्पेशलाइज्ड है. 1976 में स्थापित इस कंपनी को 'नवरत्न' का दर्जा प्राप्त है. मार्च 2025 तक केंद्र सरकार की इसमें 65.17% हिस्सेदारी है.
मार्केट कैप: ₹20,677.24 करोड़
टर्नओवर: ₹116.25 करोड़
P/E रेशियो: 25.65
P/B वैल्यू: 3.43
EPS: ₹8.56
ROE: 13.36%
ये स्टॉक अपने 5, 10, 20, 30, 50, 100, 150 और 200 दिन की मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. इसका 14-दिन का RSI 77.66 है, जो ओवरबॉट जोन में आता है.