ADVERTISEMENT

ITC: होटल कारोबार के डीमर्जर को बोर्ड से मंजूरी, ITC होटल्स होगा नाम!

डीमर्जर के बाद कंपनी में ITC के पास 40% और शेयरधारकों के पास 60% हिस्सा होगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:07 PM IST, 24 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ITC के बोर्ड ने अपने होटल कारोबार को अलग करने के लिए मंजूरी दे दी है. 24 जुलाई को एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने होटल कारोबार के डीमर्जर को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

वहीं कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ITC के शेयरधारकों को ITC होटल्स के शेयर मिलेंगे.

डीमर्ज कंपनी में 40% हिस्सा होगा ITC का

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक डीमर्ज हुई कंपनी में ITC की हिस्सेदारी 40% होगी. वहीं कंपनी के शेयरधारकों के पास 60% हिस्सा होगा. कुल मिलाकर, मौजूदा ITC शेयरधारकों के पास होटल कंपनी का 100% हिस्सा होगा. इसमें 60% प्रत्यक्ष तरीके से और 40% शेयरहोल्डिंग द्वारा होगा.

कंपनी के मुताबिक डीमर्जर से नई इकाई को सही निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी. इस स्कीम को बोर्ड के सामने मंजूरी के लिए 14 अगस्त को रखा जाएगा.

होटल बिजनेस का प्रस्तावित डीमर्जर स्टेकहोल्डर्स के लिए वैल्यू बनाए रखने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
संजीव पुरी, चेयरमैन, ITC लिमिटेड

 ITC होटल्स नाम से होगी नई कंपनी!

बोर्ड ने 100% सब्सिडियरी के गठन को मंजूरी दी है. ITC से अलग होने के बाद नई सब्सिडियरी कंपनी का नाम ITC होटल्स हो सकता है. इसपर मैनेजमेंट अंतिम फैसला करेगा.

होटल कारोबार के डीमर्जर को बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद ITC के शेयरों में अचानक गिरावट देखी गई.

डीमर्जर की खबर के बाद ITC के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई. इंट्रा डे में ये 5% तक फिसल गया. अंत में 4.30% टूटकर 469.35 रुपये (NSE) पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT