ADVERTISEMENT

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO पहले दिन 0.88 गुना सब्सक्राइब, 570 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्लान

ऑफर डॉक्यूमेंट के मुताबिक इश्यू का 5% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:11 PM IST, 07 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) ने बुधवार को IPO लॉन्च किया. इस IPO के जरिए वो 570 करोड़ रुपये तक जुटाएगा. IPO का प्राइस बैंड 393–414 रुपये/ शेयर तय किया गया है. ये तीन दिन का IPO शुक्रवार को बंद होगा.

ऑफर डॉक्यूमेंट के मुताबिक इश्यू का 5% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है. ये सिर्फ म्यूचुअल फंड्स के लिए उपलब्ध है. वहीं 15% ऑफर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आवंटित किया गया है.

इश्यू की डिटेल

  • इश्यू खुला: 7 फरवरी

  • इश्यू बंद होगा: 9 फरवरी

  • कुल इश्यू साइज: 570 करोड़ रुपये

  • फेस वैल्यू: 10 रुपये/ शेयर

  • प्राइस बैंड: 393-414 रुपये/ शेयर

  • मिनिमम लॉट साइज: 36 शेयर

  • लिस्टिंग: NSE और BSE

कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक फ्रैश इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल भविष्य में अपनी कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो को सुधारने के लिए करेगी.

बैंक का कारोबार

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक को साल 2006 में शुरू किया गया था. ये बैंक MSMSEs को लोन, NBFCs को टर्म लोन, अफॉर्डेबल हाउसिंग लोन, गोल्ड लोन, टू-व्हीलर लोन और लोन फिक्स्ड डिपॉजिट देते हैं.

नॉन- बैंकिंग फाइनेंस कंपनी अनसिक्योर्ड लोन प्रोडक्ट्स भी पेश करता है जिनमें इंडीविजुअल और माइक्रो बिजनेस लोन, अलायड लोन, ग्रुप लोन और माइक्रो बिजनेस लोन्स शामिल हैं.

सब्सक्रिप्शन का पहला दिन (शाम 5 बजे तक)

  • इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 1.20 गुना

  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs): 1.22 गुना

  • रिटेल इन्वेस्टर्स: 1.20 गुना

  • कर्मचारियों के लिए आरक्षित: 0.31 गुना

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 0.88 गुना

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT