ADVERTISEMENT

Yen Vs Dollar: 5 दिनों की तेजी के बाद जापान की करेंसी येन में 1% की कमजोरी

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले येन 1.5% तक कमजोर हुआ था, हालांकि कुछ हद तक नुकसान की भरपाई हो चुकी है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:05 AM IST, 06 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बीते तीन दिनों तक चली मारकाट के बाद आज ग्लोबल मार्केट्स में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है. जापान की करेंसी ये जो पिछले पांच दिनों से डॉलर को पटखनी दे रही थी, आज सुस्ता रही है. जापानी येन आज सुबह डॉलर के मुकाबले 1% की कमजोरी के साथ 145.78 येन के स्तर पर ट्रेड करती नजर आ रही है.

आज 1.5% तक टूटा येन

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले येन 1.5% तक कमजोर हुआ था, हालांकि कुछ हद तक नुकसान की भरपाई हो चुकी है. बैंक ऑफ जापान की ओर से आगे भी ब्याज दरें बढ़ाने की उम्मीद में, येन इस तिमाही में अबतक 11% से ज्यादा मजबूत हो चुका है.

जापानी येन सोमवार को डॉलर के मुकाबले 7 महीने की ऊंचाई 141.675 पर पहुंच गया था. येन की मजबूती ने जापान के शेयर बाजार में तहलका मचा दिया था, लेकिन आज सुबह जापान के शेयर बाजार 11% की शानदार तेजी के साथ कामकाज करते हुए दिख रहे हैं.

जापानी करेंसी में ये सुस्ती कैरी ट्रेड्स की अनवाइंडिंग की वजह से दिख रही है, यानी निवेशकों ने अपनी पोजीशन को बंद करना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से येन 6 महीने की ऊंचाई से फिसल गया है. हालांकि येन में ये कमजोरी आगे कितने समय तक रहेगी, ये कहना मुश्किल है. बीते दिनों इस बात को लेकर काफी चर्चा रही है कि सितंबर में फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करेगा और जापान में ब्याज दरें अभी और बढ़ेंगी, इसने येन को काफी सपोर्ट किया है.

आगे क्या संकेत हैं

सैक्सो मार्केट्स में करेंसी स्ट्रैटेजिस्ट के प्रमुख चारु चानाना कहते हैं कि फेडरल रिजर्व की ओर से बैठक से पहले रेट कटौती की उम्मीद में बाजार कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गए हैं. जापान में मजबूत संरचनात्मक प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए इक्विटी में कुछ गिरावट वाले खरीदार आ सकते हैं, लेकिन बैंक ऑफ जापान की ओर से ब्याज दरों में और बढ़ोतरी का जोखिम अब भी बना हुआ है, इससे बाजार की तेजी सीमित हो सकती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT