ADVERTISEMENT

SBI से लेकर Zomato तक, ये हैं जेफरीज के 11 पसंदीदा शेयर

रिसर्च फर्म ने कहा कि भारत की पिछले 10-20 सालों में 10-12% डॉलर CAGR रहा है. उसके मुताबिक लगातार जारी सुधारों की वजह से भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
NDTV Profit हिंदीAnjali Rai
NDTV Profit हिंदी01:47 PM IST, 18 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया, अंबुजा सीमेंट, एक्सिस बैंक (Axis Bank) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अगले पांच साल के लिए जेफरीज (Jefferies) के टॉप 11 पसंदीदा शेयरों में शामिल है. ब्रोकरेज के मुताबिक उनकी 15-20% कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट या CAGR रिटर्न रहने की उम्मीद है. रिसर्च फर्म ने कहा कि भारत की पिछले 10-20 सालों में 10-12% डॉलर CAGR रहा है. उसके मुताबिक लगातार जारी सुधारों की वजह से भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा.

उसने कहा कि अगले चार साल के दौरान भारत की GDP पांच ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है. भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. सुधारों से लंबी अवधि में 7% की GDP ग्रोथ की ग्रोथ हासिल करेगा.

जेफरीज ने 18 मार्च के एक नोट में कहा कि लागातर और तेजी से बढ़ते फ्लो से भारतीय बाजार का प्रदर्शन बेहतर बना रहेगा.

जेफरीज के 11 पसंदीदा शेयर

एम्‍बर इंटरप्राइजेज (Amber Enterprises)

  • टारगेट प्राइस: 9,740 रुपये

  • बढ़ने की क्षमता: 2.9 गुना

  • देश की मैन्‍युफैक्‍चरिंग ग्रोथ स्‍टोरी से फायदा

अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements)

  • टारगेट प्राइस : 1,250 रुपये

  • बढ़ने की क्षमता: 2.1 गुना

  • मजबूत मांग से EBITDA CAGR 19% से बढ़ने की उम्‍मीद

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

  • टारगेट प्राइस : 2,810 रुपये

  • बढ़ने की क्षमता: 2.7 गुना

  • 5 साल में लोन 17% और EPS 18% CAGR से बढ़ने की उम्‍मीद

भारती एयरटेल (Bharti Airtel Ltd.)

  • टारगेट प्राइस : 2,530 रुपये

  • बढ़ने की क्षमता: 2.1 गुना

  • मीडियम कैपेक्‍स के साथ मजबूत EBITDA ग्रोथ की उम्‍मीद

JSW एनर्जी

  • टारगेट प्राइस : 1,100 रुपये

  • बढ़ने की क्षमता: 2.2 गुना

  • FY30 तक 3x बढ़ेगी पावर कैपेसिटी, इसमें 80% हिस्‍सा रीन्यूएबल एनर्जी

लार्सन एंड टर्बो (L&T Ltd.)

  • टारगेट प्राइस : 7,564 रुपये

  • बढ़ने की क्षमता: 2.1 गुना

  • FY 2023-30 में रेवेन्‍यू 15%+ CAGR से बढ़ने की उम्‍मीद

मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers)

  • टारगेट प्राइस : 3,000 रु.

  • बढ़ने की क्षमता: 3 गुना

  • प्री-सेल्‍स 17.5% CAGR से ग्रोथ का अनुमान

मैक्‍स हेल्‍थकेयर (Max Healthcare)

  • टारगेट प्राइस : 1,925 रु.

  • बढ़ने की क्षमता: 2.7 गुना

  • बेड कैपिसिटी बढ़ाने और क्वालिटी हेल्थकेयर में दाेगुने कारोबार का लक्ष्‍य

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

  • टारगेट प्राइस : 1,860 रुपये

  • बढ़ने की क्षमता: 2.5 गुना

  • रिटेल, SME और कॉरपोरेट संचालित लोन 13% बढ़ने का अनुमान

  • रिटर्न ऑन एसेट (ROA) में 1% से ज्यादा के विस्‍तार की उम्‍मीद

TVS मोटर

  • टारगेट प्राइस : 5,000 रुपये

  • बढ़ने की क्षमता: 2.4 गुना

  • टू-व्‍हीलर्स डिमांड बढ़ने और EVs ट्रांजीशन का बड़ा फायदा मिलने की उम्‍मीद

जोमैटो (Zomato Ltd)

  • टारगेट प्राइस : 400 रुपये

  • बढ़ने की क्षमता: 2.5 गुना

  • कोर सेगमेंट में पेनेट्रेशन बढ़ने से कंपनी में ग्रोथ की उम्‍मीद

NDTV Profit हिंदी
लेखकAnjali Rai
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT