ADVERTISEMENT

भारी उठा-पटक के बाद JFS अच्छी बढ़त के साथ बंद, BSE इंडेक्स से निकलने की तारीख टली, अब 1 सितंबर को होगा बाहर

जियो फाइनेंशियल के शेयरों में जबरदस्त उठा-पटक है. 5% लोअर सर्किट लगने के बाद अब इसमें करीब 5% की तेजी देखने को मिल रही है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:55 AM IST, 25 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लोअर सर्किट पर खुलने के बाद आज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में भारी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. इंटाडे में आज 5% की गिरावट को कवर करते हुए ये शेयर करीब 5% तक चढ़ गया. मतलब आज 10% की रेंज में कारोबार हुआ.

कई बार ये लाल निशान में आया, लेकिन अंत में 3.82% की मजबूती के साथ ये 221.60 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में ये 4.94% की तेजी के साथ 224.10 रुपये तक भी गया.

21 अगस्त को लिस्टिंग के बाद से ही जियो फाइनेंशियल (Jio Financial Services Ltd.) के शेयर में लोअर सर्किट लग रहा था, लेकिन आज इसने लोअर सर्किट को तोड़कर अच्छी बढ़त हासिल की.

5वें दिन लोअर सर्किट से बाहर आया

BSE पर 265 रुपये और NSE पर 262 रुपये पर लिस्ट होने के बाद, 21 अगस्त को इस पर 5% का लोअर सर्किट लगा, उस दिन क्लोजिंग प्राइस 248.90 रुपये था, दूसरे दिन 22 अगस्त को भी लोअर सर्किट लगा तब क्लोजिंग प्राइस 236.45 रुपये था, 23 अगस्त के लोअर सर्किट के बाद प्राइस 224.65 रुपये पर आ गया, 24 अगस्त को लोअर सर्किट के बाद शेयर प्राइस 213.45 रुपये पर आ गया, और आज के लोअर सर्किट के बाद शेयर प्राइस गिरकर 202.80 रुपये पर आ गया, लेकिन उसके बाद लौटी रिकवरी ने लोअर सर्किट के चक्रव्यूह को तोड़ दिया.

37,000 करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ

JFS में आई गिरावट का असर रिलायंस समूह के बाकी शेयरों पर भी पड़ा, 4 दिनों तक लोअर सर्किट पर रहने के बाद आज भी इसमें लोअर सर्किट के साथ शुरुआत हुई, जिससे इसका मार्केट कैप 37,000 करोड़ रुपये कम हो गया और 1.29 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. लेकिन इसके बाद लौटी खरीदारी से शेयर करीब 5% तक चढ़ गया जिससे इसका मार्केट कैप बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. अंत में हल्की सी गिरावट भी आई, जिससे क्लोजिंग के बाद मार्केट कैप 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा.

इसके पहले गुरुवार को जियो फाइेंशियल की मार्केट कैप 7,115.68 करोड़ रुपये गिरी थी. बुधवार को मार्केट कैप में 7,496.88 करोड़ रुपये की गिरावट आई थी, जबकि मंगलवार को मार्केट 7,909.84 करोड़ रुपये कम हुई थी.

इंडेक्स से कब बाहर होगा JFS

BSE ने नोटिस जारी कर बताया है कि जियो फाइनेंशियल का शेयर 1 सितंबर, 2023 को ट्रेडिंग से पहले S&P BSE इंडेक्स से हटेगा. BSE ने कहा है कि पहले के नोटिस के मुताबिक 29 अगस्त को जियो फाइनेंशियल के शेयर को इंडेक्स से बाहर होना था. क्योंकि जियो फाइनेंशियल का शेयर का लगातार दो दिनों तक लोअर सर्किट में रहा, यानी 24 अगस्त, 2023 और 25 अगस्त 2023, इसलिए जियो फाइनेंशियल का सभी इंडेक्स से बाहर जाना अगले तीन दिनों के लिए टल गया.

BSE के मुताबिक शुक्रवार, 1 सितंबर, 2023 को ट्रेडिंग से पहले जियो फाइनेंशियल का शेयर सभी S&P BSE इंडेक्स से बाहर हो जाएगा.

इसके अलावा, अगर JFS का शेयर अगले 2 दिनों में से किसी भी दिन लोअर सर्किट तक नहीं जाता है, लेकिन तीसरे दिन लोअर सर्किट को छूता है तो सभी S&P BSE इंडेक्स से JFSL को बाहर करना टाल दिया जाएगा. इसकी सूचना जल्द ही दी जाएगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT