कई कंपनियों ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स में बांटती हैं, जिन्हें डिविडेंड कहते हैं. हम यहां पर आपको तीन कंपनियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2025 के लिए अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है, अगर आप इन डिविडेंड के लिए पात्र होना चाहते हैं तो इनके शेयरों को खरीदने के लिए आज अंतिम मौका है.
L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 38 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. निवेशकों को इस डिविडेंड का लाभ लेना है तो उन्हें आज ही ये शेयर खरीदने होंगे, ताकि शेयर के एक्स/रिकॉर्ड डेट से पहले वो डिविडेंड के लिए क्वालिफाई कर सकें.
रिकॉर्ड डेट वो तारीख होती है जब पात्र शेयरहोल्डर्स तय किए जाते हैं, जिन्हें डिविडेंड का भुगतान किया जाना है. जबकि एक्स-डिविडेंड डेट वो तारीख होती है जिस दिन भुगतान के बाद शेयर प्राइस में उसे एडजस्ट किया जाता है और वो दिखने भी लगता है. आमतौर पर रिकॉर्ड डेट, एक्स डेट के एक या दो दिन बाद होता है, कई बार एक ही दिन होता है.
डिविडेंड पेआउट के लिए पात्र शेयरहोल्डर्स तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 6 जून तय की गई है. डिविडेंड के रूप में कंपनी कुल 402 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद कंपनी 30 दिन के भीतर डिविडेंड का भुगतान करेगी.
T+1 सेटलमेंट साइकल को देखते हुए, अगर शेयर को रिकॉर्ड डेट पर खरीदा गया, जो कि L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज के मामले में 6 जून है, तो ऐसे निवेशक डिविडेंड पेमेंट के लिए पात्र नहीं होंगे. इसलिए उन्हें 5 जून यानी कि आज ही शेयरों को खरीदना होगा.
इसके पहले कंपनी ने 17 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया था, यानी वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी कुल 55 रुपये का डिविडेंड दे रही है. 14 जून, 2024 को कंपनी ने 33 रुपये का फाइल डिविडेंड दिया था, जबकि 27 अक्टूबर 2023 को कंपनी ने 17 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था.
टाटा स्टील (Tata Steel Ltd.) के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 3.60 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. डिविडेंड पेआउट पाने वाले शेयरहोल्डर्स पात्रता के लिए रिकॉर्ड डेट 6 जून तय की गई है. इसलिए जरूरी है कि निवेशक अगर डिविडेंड की पात्रता चाहते हैं तो वो आज ही इस शेयर को खरीद लें.
डिविडेंड का भुगतान बोर्ड की सालाना आम बैठक के पांच दिनों के बाद किया जाएगा. T+1 सेटलमेंट साइकल को देखते हुए, अगर शेयर को रिकॉर्ड डेट पर खरीदा गया, तो वो डिविडेंड के लिए पात्र नहीं होगा. डिविडेंड भुगतान पर कंपनी कुल 4,494 करोड़ रुपये खर्च करेगी. रिटेल निवेशक जिनकी कुल हिस्सेदारी 18.1% है, उन्हें 813 करोड़ रुपये मिलेंगे.
JSW एनर्जी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. डिविडेंड की पात्रता के लिए रिकॉर्ड डेट 6 जून तय की गई है. इसलिए निवेशकों को डिविडेंड की पात्रता के लिए आज ही शेयर खरीदने होंगे.
कंपनी डिविडेंड के जरिए कुल 349 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. कंपनी सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान करेगी.