ADVERTISEMENT

LIC ने Hudco के OFS में खरीदा 50% से ज्यादा हिस्सा, 4% से ज्यादा टूटा शेयर

चालू कैलेंडर वर्ष में Hudco का शेयर 45.1% तक चढ़ चुका है. 4 अक्टूबर को इसने 95.9 रुपये प्रति शेयर का लाइफ टाइम हाई भी बनाया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:07 PM IST, 23 Oct 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation of India Ltd.) ने हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट (Hudco) के OFS में 52.6% हिस्सा खरीद लिया है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक- इससे LIC की Hudco हिस्सेदारी बढ़कर 8.9% या 17.8 करोड़ शेयरों की हो गई है, पहले LIC की हिस्सेदारी 5.2% या 10.4 करोड़ शेयरों की थी.

Hudco ने OFS के जरिए 14 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जो कि कंपनी की कुल 7% हिस्सेदारी है, इसमें 7 करोड़ शेयरों का ग्रीन शू ऑप्शन भी है. बोली 79 रुपये प्रति शेयर के भाव पर रखी गई थी, जो कि पहले दिन 2.1 गुना सब्सक्राइब हुआ था और नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था.

Hudco का शेयर इंट्राडे में 4.65% तक गिर गया, जो कि 12 सितंबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. सुबह 11:50 बजे तक भी इसमें 4% से ज्यादा की गिरावट थी और ये 74.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था.

चालू कैलेंडर वर्ष में Hudco का शेयर 45.1% तक चढ़ चुका है. 4 अक्टूबर को इसने 95.9 रुपये प्रति शेयर का लाइफ टाइम हाई भी बनाया था.

4% से ज्यादा टूटा Hudco का शेयर

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT