L&T के 10,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. आखिरी दिन ये 5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की रही है.
कंपनी ने 25 जुलाई को 3.13 करोड़ यानी 2.22% इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी थी. बायबैक बंद होने तक यानी 25 सितंबर तक निवेशकों ने 16.84 करोड़ शेयर बायबैक में सरेंडर किए.
QIB निवेशकों ने कंपनी के 14.47 करोड़ शेयर सरेंडर किए हैं. जबकि रिटेल निवेशकों ने 2.22 करोड़ शेयर तो नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) ने 15.58 लाख शेयर बायबैक में सरेंडर किए हैं.
कंपनी 3,200 रुपये/शेयर के अधिकतम भाव पर शेयर बायबैक कर रही है. सोमवार, 25 सितंबर को L&T का शेयर बायबैक प्राइस से 10.23% डिस्काउंट यानी 2,902.95 रुपये/शेयर पर बंद हुआ.
L&T अपने शेयरों पर रिटर्न को सुधारना चाहती है, कंपनी को उम्मीद है कि बायबैक से उसके प्रति शेयर आय (EPS) और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) में सुधार होगा.
ब्लूमबर्ग के अनुसार, L&T को ट्रैक करने वाले 30 एनालिस्टों में से 27 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 1 ने होल्ड और 2 ने बेचने की सलाह दी है.