शेयर बाजार में किस शेयर में पैसा लगाया जाए, इसके लिए स्टॉक्स का चुनाव सबसे जरूरी पहलू है. अगर आप ये गणित कर सकते हैं तो अच्छा है, नहीं तो मैक्वायरी इक्विटी रिसर्च (Macquarie Equity Research) ने जून 2025 के लिए टॉप 6 शेयरों की पिक्स पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसे 'India Super 6s – Best Buy Ideas' का नाम दिया है.
मैक्वायरी ने अपनी टॉप पिक्स को तीन अलग-अलग 6 कैटेगरी में बांटा है. 6 स्टार्स (कोर होल्डिंग्स), 6 हिटर्स और 6 राइजिंग स्टार्स.
Six Stars (core holdings)
Six Hitters (tactical opportunities)
Six Rising Stars (high-growth prospects).
तो चलिए इन तीनों कैटेगरीज को एक-एक करके जानते हैं.
मैक्वायरी की "सिक्स स्टार्स" लिस्ट में छह कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जिन्हें लंबी अवधि के निवेश के लिए चुना गया है. इस लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ट्रेंट लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) शामिल हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)
HDFC बैंक
भारती एयरटेल
ट्रेंट लिमिटेड
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC)
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा और HDFC बैंक ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन TCS के कमजोर प्रदर्शन की वजह से यह लिस्ट MSCI इंडिया इंडेक्स से थोड़ा पीछे रही. इस बार लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया.लिस्ट में शामिल होने के बाद से भारती एयरटेल, पावर फाइनेंस कॉर्प और ट्रेंट ने 7%, 4% और 1% का रिटर्न दिया है.
हिटर्स की लिस्ट का रुझान मध्यम अवधि के लिए रणनीतिक निवेश के अवसरों पर केंद्रित है. पिछले अपडेट के बाद से 14% का अच्छा रिटर्न दिया है, जिसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के 40% और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 13% रिटर्न की मुख्य भूमिका रही.
वर्तमान में इस लिस्ट में शामिल प्रमुख कंपनियां हैं: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) , श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC). गेल और श्रीराम फाइनेंस ने 4% और 2% का रिटर्न दिया है.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)
गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL)
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड
लार्सन एंड टुब्रो (L&T)
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC)
मैक्वायरी ने इस लिस्ट में दो बदलाव किए हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड और NTPC लिमिटेड को हटाया गया, जबकि मजबूत ऑर्डर फ्लो के कारण लार्सन एंड टुब्रो और वैल्यूएशन सपोर्ट के कारण LIC को शामिल किया है.
राइजिंग स्टार्स लिस्ट में वे शेयर शामिल हैं जिनके बारे में मैक्वायरी का मानना है कि ये 2-3 साल में अपनी वैल्यू दोगुनी कर सकते हैं. इस लिस्ट ने शानदार प्रदर्शन किया है और इसमें शामिल होने के बाद से औसतन 24% का रिटर्न दिया है.
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनियां हैं: डेल्हिवरी लिमिटेड (55% की बढ़त) और आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (35% की बढ़त). अन्य प्रमुख कंपनियों में UNO मिंडा लिमिटेड, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC), लेमन ट्री होटल्स और देवयानी इंटरनेशनल शामिल हैं. लेमन ट्री होटल्स और देवयानी इंटरनेशनल ने 9% रिटर्न दिया, जबकि UNO मिंडा ने 19% और IRCTC ने 10% रिटर्न दिया.
डेल्हिवरी लिमिटेड
आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड
UNO मिंडा लिमिटेड
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC)
लेमन ट्री होटल्स
देवयानी इंटरनेशनल
जून में राइजिंग स्टार्स लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया.
मैक्वायरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "हमारा ब्रॉडर मार्केट को लेकर नजरिया सतर्क है, क्योंकि हमें कमाई में सुस्ती और अनुमानों में बदलाव करने की जरूरत दिख रही है. हालांकि, घरेलू और अब विदेशी निवेश के साथ-साथ केंद्रीय बैंक की नीतियां सहायक बनी हुई हैं.