ADVERTISEMENT

Mahindra Group ने भरा दम, अगले 5 साल में 10 गुनी ग्रोथ का रखा टारगेट

महिंद्रा ग्रुप के CEO अनीष शाह ने NDTV Profit को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हमने अगले 5 साल में 5 गुनी ग्रोथ का टारगेट रखा था, लेकिन अब हम ग्रोथ को 10 गुना करने पर विचार कर रहे हैं'.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:33 PM IST, 16 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

महिंद्रा ग्रुप एक नए सफर की शुरुआत की है. ग्रुप ने इस सफर के लिए समय भी लंबा रखा है और टारगेट भी दूर का है. बस जरूरत है तो इस प्लान को सही तरह से एग्जीक्यूट करने की. महिंद्रा ग्रुप के CEO अनीष शाह ने NDTV Profit के नीरज शाह को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हमने अगले 5 साल में 5 गुनी ग्रोथ का टारगेट रखा था, लेकिन अब हम ग्रोथ को 10 गुना करने पर विचार कर रहे हैं'. उन्होंने कहा, 'हमारे कई सेगमेंट बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, बस जरूरत है तो सही एग्जीक्यूशन की'.

महिंद्रा ग्रुप के बड़े सेगमेंट्स अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, जिनमें रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक्स और हॉस्पिटैलिटी शामिल हैं. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भी इन सेगमेंट्स में अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिला. कंपनी ने नए CEO मोहित जोशी के आने के बाद, कंपनी के IT सेगमेंट टेक महिंद्रा ने भी बीती 4 तिमाहियों में बाकी कंपटीटर्स से अच्छा परफॉर्म किया है.

इसके साथ ही, ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा भी पूरे ग्रुप को आगे से लीड कर रही है.

दिसंबर तिमाही की बात करें, तो कंपनी का मुनाफा 60.2% YoY बढ़कर 2,454 करोड़ रुपये रहा. वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में भी 16% का उछाल रहा और ये 25,642.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में भी 25,300.9 करोड़ रुपये के रेवेन्यू और 2,375.6 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था. नतीजे भी अनुमान मुताबिक ही रहे थे.

महिंद्रा एंड महिंद्रा Q3 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 15.96% बढ़कर 25,642.4 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 60.59% बढ़कर 2,454 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.69% बढ़कर 3,590.3करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.8% से घटकर 14%

SUV सेगमेंट की बात करें, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा 21% मार्केट शेयर के साथ लीडर है. कंपनी की लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बिक्री में 49.5% हिस्सेदारी है. कंपनी इसके साथ ही ट्रैक्टर सेगमेंट में भी मार्केट लीडर है. फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट में कंपनी की 41.8% हिस्सेदारी है. इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी का 54% मार्केट शेयर और वॉल्यूम में उछाल भी 54% का है.

ग्रुप CEO अनीष शाह ने कहा, 'ऑटो ने बीते कुछ साल में निश्चित रूप से काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है. जो प्रोडक्ट्स बनाए गए हैं, वो वर्ल्ड क्लास हैं. कोई भी कंपटीटर इन प्रोडक्ट्स के आगे नहीं टिकता'. उन्होंने आगे कहा, 'ये हमारे लिए एक बड़ा प्लस प्वाइंट है'.

अगले 18 महीने में कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में अपने कदम बढ़ा सकती है. इस साल 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' SUVs मार्केट में आ जाएंगी, जिनकी बुकिंग अगले साल से शुरू भी हो जाएगी. कंपनी 6 नई इलेक्ट्रिक SUVs पर भी काम कर रही है, जो XUV 400 को ज्वाइन करेंगी. EV सेगमेंट का ये खास लाइन अप अगले 2 साल में दिखाई देगा.

उन्होंने कहा, 'ये कारें दुनिया भर के कंपटीशन में अपना लोहा मनवाएंगी और हम उम्मीद करते हैं कि ये दुनिया में बेस्ट की लेवल को भी आगे बढ़ाएंगी'. अनीष शाह ने NDTV Profit को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने खुद तीन गाड़ियों की टेस्ट ड्राइव ली है और सभी का परफॉर्मेंस काफी अच्छा है. हम बस इनके लॉन्च की तरह देख रहे हैं'.

गुरुवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1,783.80 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचे. कारोबार बंद होने पर शेयर 6.51% चढ़कर 1,765.55 रुपये के भाव पर बंद हुए.

पूरे इंटरव्यू को आप यहां देख सकते हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT