भारतीय बाजारों के लिए आज का दिन फिर नए रिकॉर्ड्स के नाम रहा. एक दायरे में कारोबार के बीच सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ. सेंसेक्स पहली बार 85,000 के पार निकला तो निफ्टी ने सिर्फ 38 सेशन में ही 26,000 के आसमान को छू लिया.
सेंसेक्स ने इंट्राडे में 85,163.23 के ऑल टाइम हाई बनाया तो निफ्टी ने 26,011 का ऑल टाइम हाई बनाया.
निफ्टी पहली बार 26,000 को पार करने में कामयाब रहा. इंट्राडे में निफ्टी 26,011 अंकों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा
निफ्टी ने सिर्फ 38 सेशन में 1,000 अंकों का सफर किया है. इससे पहले 1 अगस्त 2024 को निफ्टी ने 25,000 अंकों को पार किया था.
1,000 अंकों की इस यात्रा में HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारती एयरटेल टॉप कंट्रीब्यूटर्स रहे.
वहीं, टॉप गेनर्स में बजाज ऑटो, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व शामिल रहे. निफ्टी कंपनियों ने इस दौरान इन्वेस्टर्स वेल्थ में 5.84 लाख करोड़ रुपये का इजाफा किया.
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, निफ्टी इस वक्त 25.5X प्राइस टू अर्निंग पर ट्रेड कर रहा है और 12 महीने फॉर्वर्ड अर्निंग अनुमान के 23X पर है. यानी ये दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स के मुकाबले थोड़ा महंगा है, जिससे बाजार के ओवरहीट होने का खतरा बढ़ जाता है.
लोकसभा चुनाव के मनमाफिक नतीजे नहीं आने और कई दूसरी उथल-पुथल के बावजूद निफ्टी इस साल अबतक 4,300 अंक जोड़ चुका है. बाजार ने बजट में कैपिटल गेंस टैक्स के प्रस्तावों और जियो पॉलिटिकल तनावों को भी झेला है, लेकिन मोमेंटम बरकरार रहा है.
invest4Edu के को-फाउंडर और डायरेक्टर आदित्य अग्रवाल का कहना है कि 26,000 नया टॉप है, वहीं निफ्टी और बैंक निफ्टी में 100-150 अंकों का कूलऑफ हो सकता है. अग्रवाल पोर्टफोलियो में IT और मेटल जैसे सेक्टर्स की तरफ बढ़ने, जबकि NBFCs और बैंक को होल्ड करने की सलाह देते हैं.
आज निफ्टी 50 फ्लैट 25,940 अंकों पर बंद हुआ. IT और मेटल में अच्छा कारोबार हुआ है. जबकि निफ्टी मीडिया लगभग फ्लैट रहा. वहीं फार्मा, ऑयल & गैस, ऑटो, एनर्जी भी चढ़कर बंद हुए. जबकि फाइनेंस, बैंक, रियल्टी, FMCG और PSU बैंक में गिरावट रही. रेलवे और डिफेंस शेयर्स में भी आज कमजोरी रही.
वहीं सेंसेक्स भी 0.02% या 15 अंक गिरकर 84,914 पर सपाट बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.