ADVERTISEMENT

Market Closing: शानदार तेजी के साथ बंद हुए बाजार, इस हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी में रही 1% से ज्यादा की मजबूती

रिलायंस की शानदार बढ़त ने पूरे बाजार को ऊपर खींचा. सभी सेक्टरों में मजबूती दिखी.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी04:15 PM IST, 26 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजारों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी 1% की मजबूती के साथ बंद हुए, ये मजबूती बीते दो हफ्तों में सबसे ज्यादा है. सेंसेक्स 62,000 के ऊपर और निफ्टी 18500 के बेहद करीब बंद हुआ है.

आज के कारोबार में करीब करीब सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. मीडिया, FMCG और IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. मेटल, फार्मा और PSU बैंकों में भी तेजी का रुख देखने को मिला.

आज रिलायंस की शानदार बढ़त ने पूरे बाजार को ऊपर खींचा, आज इसने निफ्टी में 33 अंकों का योगदान दिया.

भारती एयरटेल के कमजोर नतीजों से शेयर टूटा, ONGC में भी बिकवाली दिखी. सनफार्मा के नतीजे से शेयर चढ़ता दिखा और कारोबार बंद होने तक शेयर बाजार 1% चढ़कर बंद हुए.

सेंसेक्स पहुंचा 62,500 के पार

सेंसेक्स ने 61,985 से शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में संभलता दिखा. कुछ ही देर में बाजार में मजबूती दिखी, जो दूसरे हाफ तक जारी रही. सेंसेक्स ने 1% की मजबूती देखी और 62,500 के लेवल को छुआ. कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 1.02% या 629 अंक चढ़कर 62,502 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही.

निफ्टी 18,500 के पार

निफ्टी की शुरुआत 18,368 से हुई और शुरुआती कारोबार में ये टूटकर 18,333 तक फिसला, हालांकि इसके बाद निफ्टी 18,500 के लेवल को पार कर 18,508 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. कारोबार बंद होने तक निफ्टी 0.97% या 178 अंक चढ़कर 18,499 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • रिलायंस (+2.73%)

  • सनफार्मा (+2.63%)

  • हिंडाल्को (+2.3%)

  • डिविस लैब (+1.28%)

  • HUL (+2.12%)

TOP LOSERS

  • ONGC (-1.36%)

  • ग्रासिम (-0.77%)

  • बजाज ऑटो (-0.6%)

  • भारती एयरटेल (-0.58%)

  • पावरग्रिड (-0.27%)

मीडिया, FMCG, IT में जोरदार खरीदारी

मीडिया 2.24% चढ़ा. इसके साथ ही IT में 1.48% और FMCG में 1.47% की तेजी रही. बैंक निफ्टी 0.77% चढ़ा. सभी सेक्टर मजबूती के साथ बंद हुए.

मिडकैप, स्मॉलकैप में भी खरीदारी

मिडकैप 1.04% चढ़ा और इसके 39 शेयरों में तेजी रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.97% चढ़ा और इसके 34 शेयरों में तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स पर 1,967 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 1,524 शेयरों में बिकवाली रही. 139 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

मेटल इंडेक्स इस हफ्ते चमका

इस कारोबारी हफ्ते मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 5.7% चढ़ा. इसके साथ ही फार्मा में 3.9% की तेजी रही. बैंक निफ्टी ने निवेशकों को निराश किया और केवल 0.1% चढ़कर बंद हुआ.

गिरावट के बाद इस हफ्ते निफ्टी में आई तेजी

पिछले हफ्ते निफ्टी टूटकर बंद हुआ था, लेकिन इस हफ्ते वापस रिकवर हुआ. इंडेक्स 1.6% चढ़कर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT