ADVERTISEMENT

Market Closing: 6 महीने की ऊंचाई पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, FMCG, रियल्टी फार्मा में खरीदारी

कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 0.56% या 350 अंक चढ़कर 63,143 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी04:24 PM IST, 07 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी 6 महीने की ऊंचाई पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 63,000 के पार और निफ्टी 18700 के पार बंद होने में कामयाब हुआ है. FMCG शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली, इसके अलावा, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली.

आज मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की. पहले हाफ में मामूली उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार और दूसरे हाफ में जोरदार खरीदारी दिखी. निफ्टी ऑटो और निफ्टी FMCG ने रिकॉर्ड हाई के स्तर को छुआ. साथ ही, ब्रिटानिया और नेस्ले ने भी रिकॉर्ड हाई लेवल को छुआ.

सेंसेक्स पहुंचा 63,000 के पार

वीकली एक्सपायरी के पहले सेंसेक्स करीब 150 अंक चढ़कर 62,917 पर खुला. शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स लुढ़ककर 62,842 के निचले स्तर तक पहुंचा. लेकिन दूसरे हाफ में जोरदार खरीदारी के चलते सेंसेक्स 63,000 के लेवल को पार कर 63,162 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा. कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 0.56% या 350 अंक चढ़कर 63,143 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.

निफ्टी 18,700 के पार

निफ्टी 18,666 पर खुला और शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव के बीच 18,636 के निचले स्तर तक पहुंचा. दूसरे हाफ में तेजी से निफ्टी ने 6-महीने का उच्चतम स्तर छुआ और 6 दिसंबर 2022 के बाद 18,730 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. कारोबार बंद होने तक निफ्टी 0.68% या 127 अंक चढ़कर 18,726 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

TOP GAIENRS

  • ब्रिटानिया (+3.99%)

  • टाटा कंज्यूमर (+3.91%)

  • BPCL (+3.36%)

  • नेस्ले इंडिया (+3.05%)

  • HDFC लाइफ (+2.54%)

TOP LOSERS

  • सिप्ला (-1.19%)

  • कोटक बैंक (-1%)

  • बजाज फाइनेंस (-0.48%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-0.34%)

  • मारुति (-0.29%)

सभी सेक्टर में रही तेजी

निफ्टी FMCG ने रिकॉर्ड हाई को छुआ और 1.12% चढ़कर बंद हुआ. इसके साथ ही निफ्टी ऑटो भी रिकॉर्ड स्तर को छूकर 0.61% चढ़कर बंद हुआ. रियल्टी में 1.59% की तेजी रही. ऑयल एंड गैस सेक्टर 1.06% चढ़कर बंद हुआ. सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए.

मिडकैप, स्मॉलकैप में भी खरीदारी

मिडकैप 0.8% चढ़ा और इसके 40 शेयरों में खरीदारी रही. इसके साथ ही स्मॉलकैप 1.32% चढ़ा और इसके 32 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स पर 2,299 शेयरों में खरीदारी रही और 1,267 शेयरों में बिकवाली रही. 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT