कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार बंद होने तक बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए. PSU बैंकों, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों की गिरावट ने बाजार पर दबाव बनाया. इंफोसिस, HUL, SBI की गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा, L&T और एक्सिस बैंक में तेजी देखने को मिली.
हालांकि पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में कुछ बढ़त भी दिखी. लेकिन बिकवाली का दबाव पहले हाफ में दिखा, जो दूसरे हाफ में भी जारी रहा.
टाटा पावर और टाटा स्टील के बीच 966 MW रिन्युएबल एनर्जी के समझौते से टाटा पावर में मजबूती रही. कनाडा पेंशन फंड ने कोटक बैंक में 1.66% इक्विटी शेयर बेचे, जिससे कोटक बैंक गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा.
पावर मंत्रालय द्वारा CERC को पावर एक्सचेंज के लिए मार्केट कपलिंग की प्रक्रिया शुरू करने के बाद इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयर में 38-महीने की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट दर्ज की गई और शेयर 10.15% टूटकर बंद हुआ.
सेंसेक्स सपाट कारोबार के साथ 62,810 पर खुला. शुरुआती खरीदारी से सेंसेक्स 63,000 के लेवल के करीब 62,992 तक पहुंचा. लेकिन पहले और दूसरे हाफ में जारी रही बिकवाली से सेंसेक्स 0.35% या 223 अंक टूटकर 62,626 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.
निफ्टी 18,656 पर खुला और शुरुआती खरीदारी से 18,677 पर पहुंचा. दूसरे हाफ तक चली बिकवाली से निफ्टी 18,600 के लेवल से फिसलते हुए 18,555 के इंट्राडे लो तक पहुंचा. कारोबार बंद होने तक निफ्टी इंट्राडे लो के नजदीक 0.38% या 71 अंक टूटकर 18,563 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली हुई.
TOP GAINERS
इंडसइंड बैंक (+2.09%)
पावरग्रिड (+1.34%)
एक्सिस बैंक (+1.31%)
L&T (+0.97%)
अदाणी एंटरप्राइजेज (+0.91%)
TOP LOSERS
हीरो मोटोकॉर्प (-2.21%)
आयशर मोटर्स (-2.08%)
HDFC लाइफ (-2.05%)
डिवीज लैब (-2.03%)
टाटा स्टील (-2.02%)
प्राइवेट बैंक ने बाजार खुलते ही बढ़त बनाए रखी और 0.23% चढ़कर बंद हुआ. बाकी सभी सेक्टरों पर दबाव दिखा. PSU बैंक 1.21% टूटकर बंद हुआ. FMCG में 0.92 की गिरावट रही. वहीं, IT भी 0.82% टूटकर बंद हुआ.
मिडकैप 0.11% टूटा और इसके 32 शेयरों में बिकवाली रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.16% टूटा और इसके 31 शेयरों में बिकवाली रही.
BSE सेंसेक्स पर ओवरऑल लगभग बराबर कारोबार दिखा. 1,744 शेयरों में खरीदारी और 1,788 में बिकवाली रही. 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
निफ्टी लगातार तीन हफ्ते चढ़कर बंद हुआ. इस हफ्ते निफ्टी में 3 दिन खरीदारी और 2 दिन बिकवाली रही. इससे निफ्टी इंडेक्स ओवरऑल 0.2% चढ़कर बंद हुआ.
रियल्टी ऑटो ने इस हफ्ते पूरे बाजार को लीड किया और सेक्टर 1.7% चढ़कर बंद हुआ. रियल्टी और मेटल ने भी सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया.