ADVERTISEMENT

Market Closing: आखिरी घंटे में आई बिकवाली से गायब हुई सारी मजबूती; अदाणी ग्रुप के शेयर आज भी चढ़े

SC एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट मिलने का असर पूरे बाजार पर दिखा और अदाणी ग्रुप शेयर मंगलवार को भी निवेशकों के हॉट फेवरेट रहे.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी04:57 PM IST, 23 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार बिल्कुल फ्लैट बंद हुए हैं. पूरे दिन अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद आखिरी आधे घंटे में IT और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार बिल्कुल फ्लैट होकर बंद हुए.

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट मिलने का असर आज भी जारी रहा. अदाणी ग्रुप शेयरों में जोरदार खरीदारी जारी रही.

ITI को BSNL से करीब 4,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला, जिससे शेयर 3.21% चढ़कर बंद हुआ.

सेंसेक्स 62,000 के नीचे बंद

सेंसेक्स ने करीब 140 अंक की मजबूती के साथ 62,098 पर शुरुआत की, इंट्रा डें में ये 62,245 तक पहुंचा, पूरे दिन 62,000 के ऊपर टिके रहने के बाद आखिरी आधे घंटे में मुनाफावसूली से सेंसेक्स 0.03% या 18 अंक चढ़कर 61,980 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

निफ्टी 18,400 के पार

निफ्टी 18,362 पर खुला. खरीदारी बढ़ने से निफ्टी 18,400 के लेवल को पार कर 18,419 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. ये मजबूती दूसरे हाफ में भी जारी रही. बाजार बंद होने पर निफ्टी 0.18% या 34 अंक चढ़कर 18,348 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+13.22%)

  • डिविस लैब (+3.7%)

  • बजाज फिनसर्व (+1.72%)

  • आयशर मोटर्स (+1.58%)

  • UPL (+1.53%)

TOP LOSERS

  • टेक महिंद्रा (-1.26%)

  • अपोलो हॉस्पिटल (-1.19%)

  • ग्रासिम (-1.19%)

  • HCL टेक (-1.12%)

  • टाइटन (-1.07%)

मिडकैप स्मॉलकैप में भी खरीदारी

मिडकैप 0.54% चढ़ा और इसके 27 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.12% चढ़ा और इसके 25 शेयरों में खरीदारी रही.

मेटल चमका, IT में हुई बिकवाली

मंगलवार को मेटल की चमक बरकरार रही और सेक्टर 2.59% चढ़कर बंद हुआ. IT 0.46% टूटा जिसके कारण कारोबार में मजबूती पर दबाव पड़ा.

अदाणी ग्रुप शेयरों में जोरदार खरीदारी

सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमिटी रिपोर्ट के बाद से अदाणी ग्रुप शेयरों में खरीदारी जारी है. मंगलवार को अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 13% मजबूत हुई है, कल ये 19% चढ़कर बंद हुआ था.

27 फरवरी 2023 से अबतक मार्केट कैप में 58.5% या 3,98,039.5 करोड़ रुपये की रिकवरी आई है. आज अदाणी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप 6.2% या 63,358.9 करोड़ रुपये बढ़ा है.

इसमें अदाणी एंटरप्राइजेज का 1,64,183 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा मार्केट कैप बढ़ा है.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 1,780 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं 1,725 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT