11 सितंबर 2023. शेयर बाजार के लिए ये दिन ऐतिहासिक रहा. निफ्टी ने सोमवार को 20,000 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया. निफ्टी 50 ने तो नया रिकॉर्ड बनाया ही, साथ ही NSE के 12 अन्य इंडेक्स ने भी रिकॉर्ड बना दिया.
निफ्टी ने 20,008.15 का नया ऑल टाइम हाई (Nifty All Time High) बनाया, हालांकि क्लोजिंग के वक्त ये 20,000 के नीचे ही बंद हुआ. बैंकिंग और ऑटो सेक्टर ने बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान दिया. मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर्स में सोमवार के सत्र में खरीदारी रही. SIAM ने पैसेंजर व्हीकल के होलसेल आंकड़े जारी किए. अच्छे आंकड़ों के चलते ऑटो सेक्टर में शानदार बढ़त नजर आई.
11 सितंबर 2023 को निफ्टी के कई इंडेक्स ने ऑल टाइम हाई बनाया.
निफ्टी नेक्स्ट50 ने 46,637.15 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
निफ्टी 100 ने 19,981 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
निफ्टी 200 ने 10,730.45 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
निफ्टी 500 ने 17,660.80 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
निफ्टी मिडकैप 100 ने 41,467.20 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने 13,006.35 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
निफ्टी मिडकैप 150 ने 15,513.75 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
निफ्टी ऑटो ने 16,386.50 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
निफ्टी IT ने 32,674.45 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
निफ्टी मेटल ने 7,114.80 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
निफ्टी PSU बैंक ने 4,871.05 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
निफ्टी रियल्टी ने 599.10 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
सेंसेक्स सोमवार को 66,808 पर खुला. बाजार में मजबूती के चलते ये 67,172.13 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. कारोबार बंद होने तक ये 0.79% या 528 अंक चढ़कर 67,127.08 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.
निफ्टी 19,890 पर खुला. बाजार में खरीदारी के चलते ये 20,008.15 के ऑल टाइम हाई तक गया. हालांकि ये 20,000 के स्तर पर टिक नहीं पाया और 20,000 के लेवल के नीचे 19,996.35 पर बंद हुआ. इसके 45 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
अदाणी पोर्ट्स (+6.96%)
अदाणी एंटरप्राइजेज (+3.8%)
पावरग्रिड (+2.26%)
अपोलो हॉस्पिटल्स (+2.22%)
एक्सिस बैंक (+2.05%)
TOP LOSERS
कोल इंडिया (-1.12%)
ONGC (-0.57%)
L&T (-0.26%)
बजाज फाइनेंस (-0.26%)
बैंक निफ्टी 0.92% चढ़ा. PSU बैंक में 3.13% की तेजी रही. ऑटो में 1.69% की बढ़त रही. रियल्टी में 0.88% की बढ़त रही. तेल सेक्टर में 0.55% की मजबूती रही. मीडिया 0.33% लुढ़का.
निफ्टी मिडकैप 100 ने 41,467.20 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप100 ने 13,006.35 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.
मिडकैप 100 में 1.14% की तेजी रही और इसके 73 शेयरों में तेजी रही. स्मॉलकैप100 1.33% चढ़ा और इसके 63 शेयरों में खरीदारी रही.
BSE सेंसेक्स में 2,067 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 1,711 शेयरों में बिकवाली रही. 164 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.