भारतीय शेयर बाजार में 11 दिनों से चली आ रही तेजी पर आज ब्रेक लग गया. सेंसेक्स 11 दिनों तक लगातार मजबूती दिखाने के बाद आज गिरकर बंद हुआ है, जो कि अक्टूबर 2007 के बाद इसकी सबसे लंबी अवधि तक चलने वाली तेजी थी.
निफ्टी भी लगातार 3 तीनों की तेजी के बाद आज गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी आज पूरे दिन 20,200 के लेवल के नीचे ही कारोबार करता रहा. निफ्टी बैंक में भी आज 0.54% की गिरावट रही, ये 46,000 के नीचे बंद हुआ. सेंसेक्स भी 67,600 के नीचे फिसलकर बंद हुआ.
हालांकि आज PSU बैंक्स और ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी PSU बैंक इंट्राडे में 12 साल की ऊंचाई तक भी पहुंचा, जबकि निफ्टी ऑटो ने नया लाइफ टाइम हाई बनाया. जबकि बैंक, मेटल, फार्मा और रियल्टी टूटते नजर आए. HDFC बैंक के दबाव के चलते बाजार टूटकर बंद हुआ.
जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. £1.25 बिलियन का प्रोजेक्ट मिलने से टाटा स्टील 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर तक पहुंचा.
सेंसेक्स 67,656 पर खुला. बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते ये 67,803 के इंट्राडे हाई तक आया. लेकिन बाजार में दबाव के चलते ये 67,552 के निचले स्तर तक भी गया. पूरे दिन उतार-चढ़ाव से सेंसेक्स 0.36% या 242 अंक फिसलकर 67,597 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.
निफ्टी 20,156 पर खुला. बाजार में उतार-चढ़ाव से ये 20,122 के इंट्राडे लो तक आया. हालांकि बाजार में खरीदारी भी दिखी और ये 20,195 के इंट्राडे हाई तक भी गया. पूरे दिन दायरे में कारोबार के चलते ये 0.29% या 59 अंक टूटकर 20,133 पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
पावरग्रिड (+3.09%)
टाइटन (+2.8%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (+2.52%)
HDFC लाइफ (+2.33%)
BPCL (+2.3%)
TOP LOSERS
हिंडाल्को (-2.43%)
HDFC बैंक (-1.97%)
भारती एयरटेल (-1.7%)
अदाणी पोर्ट्स (-1.7%)
डॉक्टर रेड्डीज (-1.57%)
बैंक निफ्टी 0.54% फिसला. प्राइवेट बैंक में 0.83% की गिरावट रही. मेटल 1.11% टूटा. वहीं, IT में 0.68% की गिरावट रही. इस बीच, ऑटो सेक्टर ने 16,647.05 का रिकॉर्ड हाई बनाया और 0.84% चढ़कर बंद हुआ. वहीं, PSU बैंक 3.39% चढ़कर बंद हुआ. इसने 5,292.1 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.
मिडकैप 0.42% टूटा और इसके 74 शेयरों में बिकवाली रही. इसके साथ स्मॉलकैप 0.54% टूटा और इसके 65 शेयरों में बिकवाली रही.
BSE सेंसेक्स में 1,699 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 2,074 शेयरों में बिकवाली रही. 174 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.