ADVERTISEMENT

Market Closing: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफावसूली; निफ्टी 42 अंक गिरकर बंद, बैंक में जोरदार खरीदारी

निफ्टी ने नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ. लेकिन निफ्टी में जो भी तेजी आई, वो सिर्फ बैंकिंग शेयरों के दम पर ही थी. अगर बैंक शेयरों का साथ नहीं मिला होता तो बाजार की गिरावट ज्यादा बड़ी होती. निफ्टी बैंक दिन में 2.5% तक चढ़ा और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:07 PM IST, 19 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर फिसल गया. कारोबार की शुरुआत ही नए रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ हुई. लेकिन शुरुआती घंटे में ही मुनाफावसूली शुरू हो गई. ये दिनभर जारी रही. मगर दोपहर 2 बजे के बाद बैंक निफ्टी में वीकली एक्सपायरी के चलते शॉर्ट कवरिंग हुई. इसने बैंक निफ्टी में तो आग लगा दी, मगर निफ्टी को भी ऊपर खींच लिया. मगर ये रिकवरी भी टिकाऊ नहीं थी और आखिर में सेंसेक्स 36 अंक चढ़कर और निफ्टी 42 अंक गिरकर बंद हुआ. अगर बैंक शेयरों का सपोर्ट नहीं होता तो बाजार की गिरावट बहुत बड़ी होती.

लेकिन जैसा की हमने बताया बैंक शेयरों ने आज का दिन बना दिया है. बैंक निफ्टी ने दिन में 1517 अंकों के जोरदार उछाल के साथ 51,957 का नया शिखर छुआ.

छोटे, मझोले और कैश के शेयरों में भी अच्छी खासी गिरावट आई. निफ्टी मिडकैप बुरी तरह टूटा. कई दिन की तेजी के बाद रेलवे और डिफेंस शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. दूसरी सरकारी कंपनियों के शेयर भी लुढ़के.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.97% की गिरावट

TOP LOSERS

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (-4.98%)

  • जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (-4.19%)

  • भारत डायनेमिक्स (-3.68%)

  • गुजरात गैस (-3.66%)

  • वोल्टास (-3.65%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.46% की गिरावट

TOP LOSERS

  • KEC इंटरनेशनल (-4.09%)

  • PNB हाउसिंग फाइनेंस (-3.12%)

  • डेटा पैटर्न्स (-3.08%)

  • द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी (-3.07%)

  • IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (-2.92%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 77,543 पर खुला. दिन में इसने 77,851.63 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. आखिर में सेंसेक्स 0.05% या 36 अंक चढ़कर 77,338 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी 23,500 के करीब बंद

निफ्टी 23,630 पर खुला. निफ्टी ने 23,664 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. निफ्टी 0.18% या 42 अंक गिरकर 23,516 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 39 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • एक्सिस बैंक (+3.11%)

  • HDFC बैंक (+3.06%)

  • ICICI बैंक (+1.92%)

  • इंडसइंड बैंक (+1.86%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (+1.49%)

TOP LOSERS

  • टाइटन (-3.60%)

  • मारुति सुजुकी (-2.60%)

  • भारती एयरटेल (-2.41%)

  • बजाज ऑटो (-2.40%)

  • BPCL (-2.32%)

ज्यादातर सेक्टरों में गिरावट

आज जहां निफ्टी बैंक 1.9% चढ़कर बंद हुआ. वहीं रियल्टी में सबसे ज्यादा 2.83% की गिरावट देखने को मिली. ऑयल और गैस 1.74% गिरा. ऑटो में 1.3% की गिरावट है.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,647 शेयर चढ़े और 2,223 शेयर टूटे. 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT