ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में दमदार रिकवरी; सेंसेक्स 66,000 और निफ्टी 19700 के पार बंद, बैंक और रियल्टी चढ़े

टाटा कंज्यूमर के हल्दीराम की खबरों पर स्पष्टीकरण से शेयर टूटता नजर आया. वहीं, कोल इंडिया के शेयरों ने उड़ान भरी. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आज ट्रेडिंग से पहले निफ्टी के सभी इंडेक्स से बाहर हो गया.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी04:16 PM IST, 07 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी में निचले स्तरों से 177 अंकों की शानदार रिकवरी रही, जिसके दम पर निफ्टी 19700 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. सेंसेक्स में भी निचले स्तरों से करीब 600 अंकों की जोरदार रिकवरी रही.

1 अगस्त 2023 के बाद सेंसेक्स पहली बार 66,000 के पार बंद होने में कामयाब रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में पांच दिनों तक चली ये तेजी 13 जुलाई 19 जुलाई के बाद 8 हफ्तों में सबसे लंबी रही है. आज की तेजी में बैंक और रियल्टी ने बाजार को लीड किया. वहीं, FMCG और फार्मा में गिरावट नजर आई.

टाटा कंज्यूमर के हल्दीराम की खबरों पर स्पष्टीकरण से शेयर टूटता नजर आया. वहीं, कोल इंडिया के शेयरों ने उड़ान भरी. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आज ट्रेडिंग से पहले निफ्टी के सभी इंडेक्स से बाहर हो गया.

सेंसेक्स 66,000 के पार बंद

सेंसेक्स 65,854 पर खुला. पहले हाफ में दायरे में कारोबार के चलते ये 65,672 के इंट्राडे लो तक आया. वहीं, दूसरे हाफ में तेज खरीदारी के चलते ये 66,000 के लेवल के पार 66,297 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 0.58% या 385 अंक चढ़कर 66,266 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

निफ्टी 19,700 के पार

निफ्टी 19,599 पर खुला. पहले हाफ में दायरे में कारोबार के चलते ये 19,551 के इंट्राडे लो तक आया. दूसरे हाफ में बाजार में तेज खरीदारी से ये 19,700 के लेवल के पार 19,737 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. कारोबार बंद होने पर निफ्टी 0.59% या 116 अंक चढ़कर 19,727 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • कोल इंडिया (+7.11%)

  • L&T (+4.25%)

  • इंडसइंड बैंक (+2.2%)

  • SBI लाइफ (+2.1%)

  • टेक महिंद्रा (+1.63%)

TOP LOSERS

  • टाटा कंज्यूमर (-2.3%)

  • ब्रिटानिया (-0.84%)

  • सनफार्मा (-0.81%)

  • इंफोसिस (-0.76%)

  • ONGC (-0.71%)

अधिकतर सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 1.06% चढ़ा. प्राइवेट बैंक में 1.00% और PSU बैंक सेक्टर में 1.19% की तेजी रही. रियल्टी 1.48% चढ़ा. साथ ही मीडिया 1.09% मजबूत हुआ. FMCG 0.41% लुढ़का. फार्मा में 0.32% की गिरावट रही.

मिडकैप, स्मॉलकैप रिकॉर्ड हाई पर

निफ्टी मिडकैप100 40,619.15 और स्मॉलकैप100 12,773.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचे. मिडकैप100 0.77% चढ़कर बंद हुआ और इसके 61 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.48% चढ़ा और इसके 50 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 2,241 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 1,436 शेयरों में बिकवाली रही. 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT