ADVERTISEMENT

Market on Budget Day: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी निचले स्तरों से 400 से ज्यादा अंक चढ़ा, ITC, टाइटन ने संभाला मोर्चा

शुरुआत में बजट से बाजार को बड़ा झटका लगा. सरकार ने बजट में इक्विटी और F&O कारोबार पर STT बढ़ाया है. हालांकि दिन गुजरने के साथ बाजार ने इस खबर को पचा लिया. दोपहर 1 बजे के बाद मार्केट में शानदार रिकवरी देखने को मिली.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी04:27 PM IST, 23 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बजट के दिन बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी, लेकिन बजट को लेकर दुविधा थी और ये शुरुआती कारोबार में दिख भी रहा था. मगर शुरुआत में ही बजट से बाजार को बड़ा झटका लगा. सरकार ने बजट में इक्विटी और F&O कारोबार पर STT बढ़ाया है. इसके अलावा LTCG में बदलाव से भी बाजार पर असर पड़ा.

हालांकि दिन गुजरने के साथ बाजार ने इस खबर को पचा लिया. दोपहर 1 बजे के बाद मार्केट में शानदार रिकवरी देखने को मिली. निफ्टी में निचले स्तरों से 405 अंक की रिकवरी आई. सेंसेक्स निचले स्तर से 1,205 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बजट में रेलवे और डिफेंस में अंतरिम बजट के समान ही आवंटन हुआ. इससे रेलवे और डिफेंस शेयरों में जोरदार गिरावट आई. IRCTC, IRFC, RITES सभी गिरे. BEL, BEML, HAL, मझगांव डॉक करीब 5% तक टूटकर बंद हुए.

सरकारी बैंकों में भी गिरावट देखने को मिली. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा सभी लुढ़के. वहीं ज्यादातर सरकारी कंपनियों के शेयर भी गिरे.

लेकिन बाजार को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ज्वेलरी शेयरों ने संभाला. कस्टम में कटौती से ज्वेलरी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी 13% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. टाइटन भी 6% से ज्यादा चढ़ा. लोगों ने डिफेंसिव शेयरों का रुख किया. ITC, टाइटन निफ्टी के टॉप कन्ट्रीब्यूटर्स में शामिल रहे.

बजट के दिन मिडकैप, स्मॉलकैप गिरे

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.60% की गिरावट

TOP LOSERS

  • फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (-6.17%)

  • RVNL (-5.14%)

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (-4.94%)

  • मैक्रोटेक डेवलपर्स (-3.82%)

  • IDBI बैंक (-3.67%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.88% की गिरावट

TOP LOSERS

  • IRCON इंटरनेशनल (-7.46%)

  • मणप्पुरम फाइनेंस (-5.70%)

  • मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (-5.19%)

  • चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (-5.06%)

  • RITES (-4.86%)

सेंसेक्स 80,400 के पार बंद

सेंसेक्स 80,724 पर खुला. दिन में ये 79,224 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.09% या 73 अंक गिरकर 80,429 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,500 के करीब बंद

निफ्टी 24,569 पर खुला. निफ्टी 24,074 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.12% या 30 अंक गिरकर 24,479 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

TOP GAINERS

  • टाइटन (+6.56%)

  • ITC (+6.52%)

  • टाटा कंज्यूमर (+4.42%)

  • NTPC (+2.78%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+2.77%)

TOP LOSERS

  • L&T (-3.00%)

  • हिंडाल्को (-2.97%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-2.79%)

  • बजाज फाइनेंस (-2.27%)

  • ONGC (-1.84%)

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा रियल्टी 2.42% गिरा. PSU बैंक में 1.4% की गिरावट दिखी. निफ्टी बैंक 1% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,743 शेयर चढ़े और 2,160 शेयर टूटे. 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT