ADVERTISEMENT

SEBI ने माइक्रो, स्मॉल, मीडियम REITS के नियमों को दी मंजूरी, सोशल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग को भी किया आसान

अब निवेशकों को किसी REITS के तहत आने वाले रियल एस्टेट में हिस्सा भी मिल सकता है. SEBI ने सोशल स्टॉक एक्सचेंज के जरिए निवेश की सीमा 2 लाख से घटाकर 10,000 रुपये कर दी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:55 AM IST, 26 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

SEBI ने शनिवार को कई बड़े फैसले लिए. सबसे बड़ा फैसला REITS के नियमों को लेकर किया गया है. अब निवेशक किसी REITS के तहत आने वाले रियल एस्टेट में हिस्सा भी मिल सकता है.

इसके अलावा इस बैठक में सोशल स्टॉक एक्सचेंज के नियमों को भी आसान किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें हिस्सा ले सकें और ज्यादा से ज्यादा NGOs इसके जरिए पैसा जुटा सकें.

हालांकि SEBI ने डीलिस्टिंग के नियमों में बदलाव पर कोई फैसला नहीं लिया. अब इस पर फैसला SEBI की अगली किसी बैठक में होगा.

सोशल स्टॉक एक्सचेंज के नियम बदले

SEBI ने सोशल स्टॉक एक्सचेंज फ्रेमवर्क (नियमों) में बदलाव को मंजूरी दे दी है. अब गैर सरकारी संस्थाएं (NGOs) सोशल स्टॉक एक्सचेंज से कम से कम 50 लाख रुपये तक जुटा सकती हैं. पहले ये सीमा 1 करोड़ रुपये थी. निवेशकों के लिए नियम आसान किए हैं. अब सोशल स्टॉक एक्सचेंज के जरिए निवेश की सीमा को 2 लाख से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया है. सोशल स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत NGOs और दान देने वालों को एक-दूसरे के करीब लाने और दान में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए किया गया है.

सोशल स्टॉक एक्सचेंज के नियम बदले

  • सोशल स्टॉक एक्सचेंज फ्रेमवर्क (नियमों) में बदलाव को मंजूरी

  • एक्सचेंज के जरिए निवेश की सीमा को 2 लाख से घटाकर 10,000 रुपये किया

  • सोशल स्टॉक एक्सचेंज के जरिए कम से कम 50 लाख रुपये जुटाए जा सकते हैं

  • पहले सोशल स्टॉक एक्सचेंज से कम से कम 1 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते थे

SEBI ने MSM यानी माइक्रो, स्मॉल, मीडियम REITS के नियमों को भी मंजूरी दे दी है. इसके तहत छोटे और मझोले REITs के लिए न्यूनतम AUM को 500 करोड़ रुपये से घटाकर 50 करोड़ रुपये कर दिया गया है. साथ ही SEBI ने MSM REITS में नए फ्रैक्शनल ओनरशिप के नियम को भी मंजूरी दे दी है. नए नियमों के मुताबिक निवेशक को किसी REITS के तहत आने वाले रियल एस्टेट में हिस्सा भी मिल सकता है

MSM REITS के नियमों को भी मंजूरी मिली

  • छोटे, मझोले REITs के लिए न्यूनतम AUM को 500 करोड़ रुपये से घटाकर 50 करोड़ रुपये किया

  • MSM (माइक्रो, स्मॉल, मीडियम) REITS के नए नियमों में फ्रैक्शनल ओनरशिप के नियम को मंजूरी

  • MSM REITS के नियमों के मुताबिक निवेशक को किसी REITS के तहत आने वाले रियल एस्टेट में हिस्सा भी मिल सकता है

मार्केट रेगुलेटर ने AIF यानी अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड्स को भी मंजूरी दे दी है. SEBI ने AIF के लिए कस्टोडियन की नियुक्ति को अनिवार्य कर दिया है. साथ ही इसमें निवेश करने वालों के लिए डीमैट जरूरी होगा. SEBI ने इंडेक्स सर्विस प्रोवाइडर्स के नियमों को भी मंजूरी दे दी है

SEBI के दूसरे बड़े फैसले

  • AIF के लिए कस्टोडियन की नियुक्ति को अनिवार्य किया

  • AIF में निवेश के लिए डीमैट को अनिवार्य किया

  • इंडेक्स सर्विस प्रोवाइडर्स के नियमों को मंजूरी

इस बैठक में SEBI ने डीलिस्टिंग के नियमों में बदलाव पर कोई फैसला नहीं लिया. ये मुद्दा काफी वक्त से SEBI के एजेंडे में है. अगस्त में रेगुलेटर ने इस पर सुझाव लेने के लिए कंस्लटेशन पेपर जारी किया था. इस कंस्लटेशन में ही ज्यादातर सुझाव फिक्स्ड प्राइज मैकेनिज्म पर आए थे.

SEBI डीलिस्टिंग के दौरान शेयरों की कीमतों के लेकर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकना चाहता है. SEBI को पिछले दिनों कुछ मामलों में इस तरह की गड़बड़ी का संदेह था. हालांकि फिक्स्ड प्राइस मैकेनिज्म का विकल्प मौजूदा रिवर्स बुक बिल्डिंग के विरुद्ध है. अब इस मसले पर चर्चा SEBI की अगली किसी बैठक में होगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT