मिंडा कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसने ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाने वाली कंपनी प्रिकॉल लिमिटेड के 15.7% शेयरों का अधिग्रहण किया है.
मिंडा कॉरपोरेशन ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि कंपनी ने 400 करोड़ रुपये में प्रिकॉल के 1,91,40,342 यानी 15.7% शेयरों का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि इन शेयरों का अधिग्रहण उसने ओपन-मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए किया है.
मिंडा कॉरपोरेशन ने बताया कि शेयरों का यह अधिग्रहण पूरी तरह से फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट की तरह है. कंपनी इसके जरिए प्रिकॉल लिमिटेड से किसी प्रकार का विशेष अधिकार नहीं लेगी. वह कंपनी में बतौर शेयरहोल्डर रहेगी.
एक्सचेंज के अनुसार, प्रिकॉल लिमिटेड के प्रोमोटर्स के पास कंपनी के 36.53% शेयर हैं. बाकी शेयर पर रिटेल निवेशकों के पास हैं.
प्रिकॉल लिमिटेड के प्रोमोटर्स ने शेयर बेचने की खबर से इनकार किया है. प्रिकॉल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम मोहन ने BQ प्राइम से इंटरव्यू के दौरान कहा कि कंपनी के प्रमोटर ग्रुप या उसके किसी प्रतिनिधि की अपने शेयर मिंडा कॉरपोरेशन को बेचने की मंशा नहीं है. उन्होंने कहा, "मिंडा कॉरपोरेशन के प्रोमोटर्स कुछ महीने पहले मुझसे मिले थे और मुझसे कंपनी के शेयर बेचने के बारे में पूछा था. मैंने उनसे साफ तौर पर कहा था कि हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है".
विक्रम मोहन ने कहा, "प्रोमोटर ग्रुप कंपनी के भविष्य को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उसका अपनी हिस्सेदारी बेचने का कोई इरादा नहीं है".
मिंडा कॉरपोरेशन के प्रिकॉल के शेयर खरीदने की जानकारी के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है. कंपनी का शेयर दोपहर 12:30 बजे करीब 2.5% टूटकर 210 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है.
इस खबर के बाद प्रिकॉल के शेयरों में गिरावट जारी है. कंपनी का शेयर दोपहर 12:30 बजे करीब 4% टूटकर 199 रुपये के आस पास कारोबार कर रहा है.