ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, इन शेयरों में दिख सकती है हलचल

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी की शुरुआत खराब हुई है, फिलहाल ये 55 अंकों की गिरावट के साथ 18,400 के ऊपर ही ट्रेड कर रहा है. जापान के बाजार निक्केई में तेजी लौटी है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:09 AM IST, 26 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले जुले हैं. अमेरिका में डेट सीलिंग को लेकर कई चरणों की बातचीत के बाद बाजार को उम्मीद है कि अगले 1-2 दिन में सरकार और विपक्षी पार्टी के बीच कोई न कोई सहमति जरूर बन जाएगी, इसका असर बाजारों पर भी दिखा. एशियाई बाजारों की शुरुआत मिली जुली हुई है. अमेरिका में 2023 की पहली तिमाही की GDP 1.1% से बढ़कर 1.3% रही है, इससे भी बाजार को थोड़ा सहारा मिला है.

अमेरिकी बाजारों में तेजी

अमेरिका में डाओ जोंस शुरू में काफी दबाव के साथ खुला, लेकिन इसके बाद इसमें तेजी लौटी, अंत में हल्की मुनाफावसूली के बाद डाओ जोंस 35 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. Nvidia का शेयर गुरुवार को 30% तक उछल गया, जिसने बाजार में जान भर दी और नैस्डेक 214 अंकों की तेजी के साथ 1.7% ऊपर बंद हुआ. S&P500 में भी 36 अंकों की तेजी देखने को मिली.

एशियाई बाजार मिले-जुले

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी की शुरुआत खराब हुई है, फिलहाल ये 55 अंकों की गिरावट के साथ 18,400 के ऊपर ही ट्रेड कर रहा है. जापान के बाजार निक्केई में तेजी लौटी है ये 270 अंकों की मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है. चीन के बाजार शंघाई की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ हुई है, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, ये करीब 2% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कोस्पी में चौथाई परसेंट की मजबूती है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को 3.4% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड 76 डॉलर के नीचे फिसल गया है, फिलहाल ये करीब 0.5% की गिरावट के साथ 75.96 पर कामकाज कर रहा है, नायमैक्स क्रूड भी चौथाई परसेंट की गिरावट के साथ 71.62 पर ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतें भी फीकी हुई हैं. सोना गुरुवार को 1.1% टूटा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फिलहाल करीब 4 डॉलर की मजबूती के साथ 1,947.55 डॉलर प्रति आउंस पर कामकाज कर रहा है. चांदी की कीमतें भी चौथाई परसेंट की मजबूती के साथ 22.96 डॉलर प्रति आउंस पर हैं.

नतीजे आज (Results Today)

  • Oil and Natural Gas Corporation

  • Mahindra & Mahindra

  • Samvardhana Motherson International

  • Sun Pharmaceutical Industries

  • Bharat Heavy Electricals

  • Chambal Fertilisers & Chemicals

  • BEML

  • Maharashtra Seamless

  • Power Mech Projects

  • City Union Bank

  • Grasim Industries

  • Hinduja Global Solutions

  • Wockhardt

इन खबरों पर नजर (Stocks To Watch)

  • Reliance Industries: स्टेप-डाउन FMCG सब्सिडियरी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने लोटस चॉकलेट्स में 74 करोड़ रुपये में 51% नियंत्रण हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया और 25 करोड़ रुपये में कंपनी के नॉन-क्यूमूलेटिव रीडेमेबल प्रेफरेंस शेयरों को सब्सक्राइब किया है

  • Praj Industries: बोर्ड ने बायो-फ्यूल ईंधन उत्पादन की सुविधाओं के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ 50:50 ज्वाइंट वेंचर बनाने को मंजूरी दी

  • Vedanta: केयर्न ऑयल एंड गैस ने ऐलान किया है कि रिसोर्सेज और रिजर्व पोर्टफोलियो 1.1 बिलियन बैरल तेल के बराबर को पार कर लिया है.

  • Tata Power: भारतीय जीवन बीमा निगम ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 5.91% से बढ़ाकर 7.94% कर दी है.

  • Bata India: भारतीय जीवन बीमा निगम ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 4.5% से बढ़ाकर 6.53% कर दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT